भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में रोहित शर्मा, केएल राहुल, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। वहीं, विराट कोहली को भी पहले टेस्ट के लिए आराम दिया गया है। इस मैच में विराट कोहली की जगह डेब्यू कर रहे खतरनाक बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने शानदार पारी खेलते हुए पहले टेस्ट मैच में शतक लगा दिया है। इस दौरान फैंस ने श्रेयस अय्यर के लिए ऐसा नारा लगाया, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
10 रुपये की पेप्सी, अय्यर भाई सेक्सी
टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू टेस्ट मैच खेल रहे श्रेयस अय्यर इस वक्त सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। अय्यर ने अपने बेहतरीन बल्लेबाजी से कानपुर के लोगों को अपना दिवाना बना लिया। वायरल वीडियो में फैंस स्टैंड में ‘दस रुपए की पेप्सी।।।अय्यर भाई सेक्सी’ के जमकर नारे लगाते हुए देखे जा सकते हैं।
“10 rupay ki Pepsi IYER bhai sexy” what yaar😂😭😂😭 #INDvNZ pic.twitter.com/Au7wweEyfI
— Navya (@SweptForASix) November 25, 2021
श्रेयस अय्यर का शानदार शतक:
टीम इंडिया के नियमित कप्तान विराट कोहली की जगह खेल रहे श्रेयस अय्यर ने ने 171 गेंदों पर 2 छक्के और 13 चौके की मदद से धमाकेदार 105 रन बनाए हैं। भारत की तरफ से टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले श्रेयस अय्यर 16 वें भारतीय बन गए हैं और घर में शतक लगाने वाले 10वें बल्लेबाज बन गए हैं। भारत की तरफ से खेलते हुए सबसे पहले लाला अमरनाथ ने शतक लगाया था। वहीं शिखर धवन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में 187 रन की पारी खेली थी। वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा ने भी डेब्यू टेस्ट में शतक लगाया है।
बड़ी पारी खेलने में माहिर हैं अय्यर:
बता दें भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने श्रेयस को भारत के टेस्ट क्रिकेटर नंबर 303 की कैप थमाई। श्रेयस अय्यर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर यहां तक का सफर तय किया है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका स्ट्राइक 81.54 का है और औसत 52.18 का है, जो काफी शानदार है। अय्यर को भारतीय टीम से खेलने का मौका तब मिला जब पहले टेस्ट से विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल और ऋषभ पंत बाहर हो गए।
यह भी पढ़ें: IND vs NZ कानपुर टेस्ट: धोनी-विराट से आगे निकलकर श्रेयस अय्यर ने डेब्यू टेस्ट में बनाया ये खास रिकॉर्ड
यह भी पढ़ें: ICC ने चुनी टीम ऑफ द टूर्नामेंट, एक भी भारतीय को नहीं दी जगह, इस पाकिस्तानी खिलाड़ी को बनाया कप्तान
(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)