तस्करी का नायाब तरीका, परफ्यूम की बोतल में मिला लाखों का सोना
बाबतपुर स्खित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर तस्करी का एक नायाब तरीका देखने को मिला है. परफ्यूम की बोतल में छिपाकर लाखों रुपए के सोने के साथ एक महिला कस्टम विभाग के हत्थे चढ़ी. बरामद सोने की कीमत 16 लाख रुपए बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. हाल के दिनों में एयरपोर्ट पर तस्करी की ये दूसरी बड़ी घटना है.
शारजाह से वाराणसी पहुंची थीं महिला
आरोपी महिला एयर इण्डिया के विमान IX 1184 से शारजाह से बीती रात वाराणसी पहुंची थी. महिला ने तस्करी के खिलाफ एक खास तरीका अपना रखा था. उसने परफ्यूम की बोतल में सोना छिपाकर रखा था. कस्टम विभाग के अफसरों को महिला के हाव-भाव से शक हुआ तो उन्होंने तलाशी शुरु की. सोने की तस्को हॉट वाटर फ्लास्क और परफ्यूम की बोतल में अंदरूनी सतह पर चढ़ाया गया था. इसके अलावा एक माला और एक पायल में भी सोना पाया गया जिसे कस्टम से बचाने के लिए दूसरा रूप दिया गया था. पकडे गए सोने का कुल वज़न 355.65 ग्राम है. फिलहाल कस्टम अधिकारियों ने सोना ज़ब्त करते हुए महिला से आवश्यक पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया है.
हाल के दिनों में तस्करी की दूसरी घटना
बाबतपुर एयरपोर्ट पर हाल के दिनों में सोने की तस्करी की ये दूसरी बड़ी घटना है. इसके पहले सोने की ईंट के साथ एक शख्स पकड़ा गया था. इसके बाद कस्टम अधिकारियों ने महिला के सामना में मिले हॉट वाटर फ्लास्क को भी खोलकर चेक किया तो उसके अंदर भी ऐसे ही सोना छुपाया गया था. इसके अलावा एक एप्पल का आईफोन साथ ही एक 136 मोतियों की माला और पैर में सोने को छुपाने के लिए मेटल कलर की पायल भी मिली. पकडे गए सोने का कुल वज़न 355.65 ग्राम है जिसकी कुल कीमत 1671631 रुपये है. साथ ही मिले एप्पल फोन की कीमत 1745841 रुपये है.