नितिन गडकरी ने माना, बुरे दौर से गुजर रही इकॉनोमी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक ओर जहां देश को मंदी से निकालने के लिए बूस्टर डोज दी है वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अर्थव्यवस्था में सुस्ती को बुरा वक्त बताते हुए कहा कि यह मुश्किल वक्त है गुजर जाएगा।
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि परेशान होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, मुझे मालूम है कि उद्योग कठिन दौर से गुजर रहे हैं।
यही जीवन चक्र है-
हाल ही में उन्होंने ऑटो मोबाइल निर्माताओं से मुलाकात की थी तो वह काफी निराश और चिंतित थे। गडकरी ने कहा कि कभी खुशी होती है, कभी गम होता है। कभी आप सफल होते हैं और कभी आप असफल होते हैं। यही जीवन चक्र है।
नितिन गडकरी ने विदर्भ उद्योग संघ के 65वें स्थापना दिवस पर यह बात कही।
बुरे दौर से गुजर रही ऑटो इंडस्ट्री-
देश की ऑटो इंडस्ट्री बुरे दौर से गुजर रही है। पिछले कुछ महीनों से ऑटो सेक्टर में काफी मंदी है। इस वजह से गाड़ियों की बिक्री में कमी आई है।
ऑटो सेक्टर की मंदी से परेशान कंपनियां लगातार उत्पादन में कटौती, काम के घंटे कम करने जैसे उपाय करने में लगी है।
यह भी पढ़ें: नितिन गडकरी बोले, लोग नियमों से चलें इसलिए जुर्माना बढ़ाया
यह भी पढ़ें: अमित शाह को 2024 में प्रधानमंत्री बनाने की तैयारी!!