अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद से वहां रहने वाले भारतीय पलायन कर रहे हैं। उन्हें भारत लाने का सिलसिला लगातार जारी है।
मंगलवार को 78 लोगों को लेकर एयर इंडिया का AI-1956 विमान तजाकिस्तान की राजधानी दुशांबे से दिल्ली पहुंचा।
इनमें 25 भारतीय नागरिक और 46 अफगानी सिख भी शामिल हैं। हवाई अड्डे पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने उनका स्वागत किया।
इसी विमान से काबुल के गुरुद्वारों से निकाले गए तीन गुरु ग्रंथ साहिब भी लाए गए हैं।
इन पवित्र गुरु ग्रंथों को लेने दिल्ली एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, वी मुरलीधरन और BJP नेता आरपी सिंह भी पहुंचे।
हरदीप सिंह पुरी गुरुग्रंथ साहिब को सिर पर रखकर आदरपूर्वक हवाई अड्डे से बाहर निकले।
ਵਾਹੁ ਵਾਹੁ ਬਾਣੀ ਨਿਰੰਕਾਰ ਹੈ
ਤਿਸੁ ਜੇਵਡੁ ਅਵਰੁ ਨ ਕੋਇ ।।Blessed to receive & pay obeisance to three holy Swaroop of Sri Guru Granth Sahib Ji from Kabul to Delhi a short while ago.@narendramodi @AmitShah @MEAIndia pic.twitter.com/91iX91hfR7
— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) August 24, 2021
गुरु ग्रंथ साहिब की इन प्रतियों को नगर-कीर्तन के साथ दिल्ली के एक गुरुद्वारे में ले जाकर रखा जाएगा। इसके लिए खास पालके साहिब भी तैयार किए जा रहे हैं।
अफगानिस्तान से दिल्ली लेकर पहुंचा वायुसेना का विमान-
एक दिन पहले ही इन यात्रियों को तालिबान नियंत्रित काबुल से भारतीय वायुसेना के विमान के जरिए दुशांबे लाया गया था।
बीते सोमवार को भारत ने 75 सिखों को अफगानिस्तान से सफलतापूर्वक निकाला था। सरकार ने कहा है कि यह प्रक्रिया जारी रहेगी।
यह भी पढ़ें: तालिबान के कब्जे से दूर है यह इलाका, यहां अभी भी लहरा रहा अफगानिस्तान का झंडा
यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान के हालात के लिए ट्रंप ने बाइडन को जिम्मेदार ठहराया, पूछा- मैं याद आ रहा हूं?