लुंगी-चप्पल पहनकर गाड़ी चलाने पर चालान! जानें नितिन गडकरी क्या बोले?
नए मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद से ताबड़तोड़ चालान किया जा रहा है। इसके साथ ही अफवाहों का दौर भी तेज है। अफवाह फैलाई जा रही है कि आधी बांह की शर्ट और लुंगी बनियान पहनकर गाड़ी चलाने पर चालान काटे जा रहे हैं।
गडकरी ने बताये प्रावधान-
इन अफवाहों पर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के कार्यालय ने अफवाहों को लेकर सर्तक किया है। नितिन गडकरी के ऑफिस के ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में लिखा गया कि अफवाहों से सावधान…! इसके बाद बताया गया कि नए मोटर व्हीकल एक्ट में किन बातों के लिए चालान का प्रावधान नहीं है।
अफवाहों से सावधान…!#TrafficFines #MotorVehicleAct pic.twitter.com/vd2gLu72i3
— Office Of Nitin Gadkari (@OfficeOfNG) September 25, 2019
भ्रम फैलाने वालों को गडकरी ने घेरा-
इससे पहले नितिन गडकरी ने भी चालान को लेकर अफवाह और भ्रम फैलाने पर कुछ पत्रकारों को घेरा था। गडकरी ने ट्वीट किया था, ‘मुझे खेद है, आज फिर हमारे मीडिया के कुछ मित्रों ने सड़क सुरक्षा कानून जैसे गंभीर विषय का मजाक बनाया है। मेरा सबसे आवाह्न है कि लोगों की जिंदगी से जुड़े इस गंभीर मसले पर इस प्रकार गलत जानकारी फैलाकर लोगों में भ्रम ना पैदा करें।’
यह भी पढ़ें: मोटर व्हीकल एक्ट 2019: एक क्लिक पर जानें नए नियम, जुर्माना और सजा…
यह भी पढ़ें: नितिन गडकरी बोले, लोग नियमों से चलें इसलिए जुर्माना बढ़ाया