गिरिराज सिंह बोले, संभल जाओ हिंदुओ नहीं तो राम का नाम लेना भी मुश्किल होगा
2019 लोकसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर भी सियासत तेज है। राम मंदिर को लेकर बीजेपी के नेताओं की तरफ से लगातार बयानबाजी जारी है। अब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बयान दिया है। गिरिराज ने कहा कि राम मंदिर तो छोड़िए…देश में राम का नाम लेना भी मुश्किल हो जाएगा। अपने विवादित बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले गिरिराज सिंह ने राम मंदिर के मुद्दे पर ट्वीट कर यह आशंका जाहिर की।
अपने ट्वीट में गिरिराज ने लिखा, ‘एक बाबर के आने से 100 करोड़ हिन्दुओं को हिंदुस्तान में राम मंदिर के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। कल जनसंख्या वृद्धि होने के कारण राम मंदिर को तो छोड़िए राम का नाम लेना भी हिंदुस्तान में मुश्किल हो जाएगा।’
एक बाबर के आने से 100 करोड़ हिन्दुओ को हिंदुस्तान में राम मंदिर के लिए हिंदुओं को दर-दर भटकना पड़ रहा है कल जनसंख्या वृद्धि होने के कारण का राम मंदिर को तो छोड़िए राम का नाम लेना भी हिंदुस्तान में मुश्किल हो जाएगा ।
संभालिए और हिंदुस्तान को संभालिए ।
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) January 4, 2019
Also Read : फारूक अब्दुल्ला ने कहा, राम मंदिर निर्माण में जाऊंगा पत्थर लगाने
इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने इस मुद्दे पर संभलने और हिंदुस्तान को संभालने की भी अपील कर दी है। उधर, केंद्रीय मंत्री के इस ट्वीट पर तीखी आलोचनाएं भी सामने आई हैं।
बता दें कि इससे पहले एक बयान में केन्द्रीय मंत्री ने कहा था कि राम मंदिर सरकार के भरोसे नहीं, देश की सौ करोड़ जनता के पुरुषार्थ से बनेगा। वहीं एक अन्य बयान में उन्होंने कहा था कि जब देश में 30 लाख मस्जिद बन सकती हैं तो अयोध्या में भगवान राम का मंदिर क्यों नहीं?