अज्ञात बदमाशों ने पत्रकार के घर पर किया हमला, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

0

पत्रकारों के प्रति अपराध के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. एक ऐसा ही मामला उज्जैन के चिमनगंज थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां राज रॉयल कालोनी में कुछ बदमाशों ने देर रात पत्रकार के घर पर हमला कर दिया. यह हमला तीन बाइकों पर सवार छः बदमाशों द्वारा किया गया , जिसमें घर पर पत्थरबाजी के साथ गाली-गलौज भी की गई . इतना ही नहीं बदमाशों ने हमले के बाद पत्रकार को जान से मारने की धमकी भी दी और फिर वहां से फरार हो गए. इस पूरी घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है औऱ पुलिस उसी के आधार पर शिकायत दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जुट गई है.

क्या है पूरा मामला ?

बता दें कि यह पूरा मामला थाना चिमनगंज का है, जहां की राज रॉयल कालोनी में रहने वाले पत्रकार ऋषि शर्मा के घर पर बीती रात करीब 11.30 बजे तीन बाइक पर सवाल कुल छः बदमाश पहुंचे थे. इसके बाद उन्होंने पत्रकार को गालियां देनी शुरू कर दी. साथ ही पत्थर से भरे झोले को खोलकर घर पर पथराव करने लगे. बदमाशों की यह हरकत करीब 1 से 2 मिनट तक जारी रही. इसके बाद बदमाश पत्रकार को जान से मारने की धमकी देने के बाद वहां से फरार हो गए. बदमाशों द्वारा पथराव का पूरा वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. बदमाशों के भागने के बाद पत्रकार थाना पहुंचे और अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. इसके साथ ही उन्होंने सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंपा है.

Also Read: ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार क्यों भिड़े विराट कोहली, जानें वजह ?

हमले के बाद कॉलोनी में मचा हड़कंप

सीसीटीवी फुटेज से यह स्पष्ट हुआ है कि जिन बदमाशों ने पत्रकार ऋषि शर्मा के घर पर पथराव किया, वे अपनी पहचान छुपाकर आए थे. उन्होंने अपने चेहरों को मफलर और टोपी से ढका हुआ था. चिमनगंज थाना पुलिस अब इस फुटेज के आधार पर आरोपितों की पहचान करने में जुटी हुई है. इस घटना के बाद पत्रकार का परिवार भयभीत है और राज रॉयल कॉलोनी में भी कुछ समय के लिए हड़कंप मच गया था.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More