रंग लाया ब्राह्मण सभा का अनशन, हरकत में आया प्रशासन, की कार्रवाई

0

राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भृगुवंशी आशुतोष पांडे, प्रदेश अध्यक्ष नवीन द्विवेदी और जिला अध्यक्ष प्रशांत पाठक का आंदोलन रंग लाया है। राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा के बैनर तले शुक्रवार को राजधानी लखनऊ के हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर आमरण अनशन (hunger strike ) पर बैठे राष्ट्रीय अध्यक्ष भृगुवंशी आशुतोष पांडे, प्रदेश अध्यक्ष नवीन द्विवेदी और जिला अध्यक्ष प्रशांत पाठक आमरण अनशन पर बैठे थे। आमरण अनशन से हरकत में आते हुए पुलिस महकमे ने बड़ी कार्रवाई की है।

amaran anshan

अन्न जल त्याग कर आमरण अनशन पर बैठे राष्ट्रीय अध्यक्ष भृगुवंशी आशुतोष पांडे, प्रदेश अध्यक्ष नवीन द्विवेदी और जिला अध्यक्ष प्रशांत पाठक से पुलिस प्रशासन हरकत में आते हुई बड़ी कार्रवाई की।

amaran anshan

विवेक तिवारी हत्या के आरोपी सिपाही के समर्थन में काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन कर रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की। आईजी उत्तर प्रदेश प्रवीण कुमार ने मामले में बड़ी कार्रवाई की है।

Also Read :  ब्राह्मणों पर हो रहे अत्याचार पर गंभीर नहीं है सरकार : आशुतोष पांडे

अनुशासनहीनता करने वाले नाका थाना, अलीगंज और गुडंब्बा के तीन थाना प्रभारियों को हटाया गया है। इसके अलावा एटा के सिपाही सर्वेश चौधरी को निलंबित कर दिया गया है।

amaran anshan

इसके अलावा मिर्जापुर के बर्खास्त सिपाही अविनाश की गिरफ्तारी और वाराणसी से एक सिपाही को गिरफ्तार किया गया है। इन सभी मामलों में शामिल होने वाले पर मुकदमा दर्ज किया गया।

amaran anshan

साथ ही आईजी प्रवीण कुमार ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को आश्वासन दिया कि चंदा एकत्र करने वाले मामले में जांच की जा रही है और पुलिसकर्मियों को संगठित होने की बात पूरी तरह से भ्रामक है।

ब्राह्मणों पर अत्याचार मामले में गंभीरता से नहीं ले रही सरकार

उनका कहना है कि ब्राह्मणों पर अत्याचार के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। चाहे वो हाल ही में हुआ लखनऊ में विवेक तिवारी हत्याकांड हो या रायबरेली में पांच ब्राह्मणों की हत्या हो या भदोही में रामजी मिश्रा हत्याकांड। इतना ही नहीं बांदा में नीतू शुक्ला हत्याकांड, मथुरा में जवाहरबाग में तत्कालीन एसपी सिटी मुकुल द्विवेदी की हत्या का मामला हो।अभी तक इन मामलों में पीड़ितों को न्याय नहीं मिल सका है।

amaran anshan

आमरण अनशन से हरकत में आया पुलिस प्रशासन

आपको बता दें कि राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर में लखनऊ पुलिस के कॉस्टेबल की गोली से हुई ऐपल कंपनी के एरिया मैनेजर विवेक तिवारी की हत्या हो गई थी।

amaran anshan

इस मामले में पुलिस महकमें के सिपाही हत्या के आरोपी प्रशांत चौधरी के समर्थन में सिपाहियों ने शुक्रवार को काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज किया था। पुलिस प्रशासन ने इन सिपाहियों के खिलाफ कार्रवाई की। राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा ने इसी मामले में कार्रवाई करने और विवेक तिवारी के परिवार को एक करोड़ का मुआवजा दिए जाने की मांग की थी।

राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा अध्यक्ष ने दी गिरफ्तारी

ब्राह्मणों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा के पदाधिकारी आमरण अनशन पर बैठे थे। इस दौरान राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भृगुवंशी आशुतोष पांडे, प्रदेश अध्यक्ष नवीन द्विवेदी और जिला अध्यक्ष प्रशांत पाठक सहित अन्य पदाधिकारियों ने गिरफ्तारी भी दी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More