ब्रेक फेल होने के बाद अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराई, टला बड़ा हादसा
वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र के मिंट हाउस तिराहा के पास शनिवार की दोपहर अनियंत्रित कार डिवाइडर और खम्भे से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई. घटना के दौरान कार का एयरबैग खुल गया. इसके कारण चालक देवेंद्र और वाहन मालिक बाल-बाल बच गये. उन्हें हल्की चोटें आई हैं. स्थानीय लोगों की मदद से कार को तिराहे से हटाकर किनारे किया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया। बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ निवासी चालक देवेंद्र कार मालिक को बैठाकर छावनी क्षेत्र स्थित एक होटल के पास आया था। इसके बाद वह कार लेकर नदेसर की ओर जा रहा था।
Also read : वाराणसी में तेज रफ्तार आटो पलटने से रेलकर्मी की मौत, पांच घायल
नहीं रूक रही थी कार तो रांग साइड भागा
चालक देवेंद्र के अनुसार अचानक कार का ब्रेक फेल हो गया और उसकी रफ्तार 80 किमी थी। ब्रेक लगाने की तमाम कोशिशों के बाद भी कार नही रूक रही थी। सामने से तमाम वाहनों का आना-जाना हो रहा था। दुर्घटना बचाने के चक्कर में चालक कार को रांग साइड ले गया। इतने में कार तिराहे पर डिवाइडर और बिजली के खम्भे से टकराकर रूक गई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि डिवाइडर की दीवार और खम्भा क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना के समय कार का एयरबैग खुल जाने से उसमें सवार दोनों की जान बच गई। वाहन मालिक और चालक को हल्की चोटें आई हैं। उनका प्राथमिक उपचार कराया गया।