आतंकियों को घुसकर मारना और आसान, भारत को मिला अपाचे

भारतीय वायुसेना की मारक क्षमता को अपाचे हेलीकॉप्टर्स की ताकत मिलेगी। अमरीका में बने आठ अत्याधुनिक जंगी हेलीकॉप्टर्स आज वायुसेना में शामिल हो गये है।

भारतीय वायुसेना की लड़ाकू क्षमता बढ़ाने के लिए आठ अमेरिका निर्मित अपाचे एएच-64 ई लड़ाकू हेलीकॉप्टर्स को आज भारतीय वायुसेना में शामिल किया गया।

अपाचे एएच-64 ई दुनिया के सबसे उन्नत बहु-भूमिका वाले लड़ाकू हेलीकॉप्टर है और अमेरिकी सेना इसका इस्तेमाल करती है।

वायुसेना ने ‘अपाचे हेलीकॉप्टर’ के लिए अमेरिकी सरकार और बोइंग लिमिटेड के साथ सितम्बर 2015 में कई अरब डॉलर का अनुबंध किया था।

इसके तहत बोइंग ने 27 जुलाई को 22 हेलीकॉप्टर में से पहले चार हेलीकॉप्टर दिए गए थे।

दुनिया का खतरनाक हेलिकॉप्टर है अपाचे-

2020 तक भारतीय वायुसेना को सभी 22 अपाचे अटैक हेलिकॉप्टर मिल जाएंगे।

दुनिया में जब भी सबसे खतरनाक हेलिकॉप्टर की बात होती है तो सबसे पहले अमेरिका का अटैक हेलिकॉप्टर अपाचे का नाम आता है।

वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि अपाचे बेड़े के जुड़ने से बल की लड़ाकू क्षमता में काफी वृद्धि होगी क्योंकि हेलीकाप्टर में वायुसेना की भविष्य की जरुरतों को ध्यान में रखते हुए बदलाव किये गए हैं।

यह भी पढ़ें: थर-थर कांपेगा दुश्मन, भारत पहुंचा अटैक हेलीकॉप्टर अपाचे

यह भी पढ़ें: 12 हजार फीट नीचे पड़ा है AN-32 का मलबा, सामने आई तस्वीर

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)