उलेमा ने ट्रिपल तलाक पर बोला, कानून इस्लामिक मामले में दखल ना दे
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक देवबंदी उलेमा आमिर उस्मानी (Ulema Amir usmaani) ने केंद्र सरकार के इंस्टेंट ट्रिपल तलाक पर कानून बनाने का एक बार फिर विरोध किया है। उलेमा के अनुसार वो किसी ऐसे कानून को नही मानेंगे, क्योंकि यह एक इस्लामिक मामला है, जिस पर किसी भी कानून या सरकार को दखल नहीं देना चाहिए।
Also Read: संसद में राहुल ने पकड़ा आडवाणी का हाथ, हरकत में आए बीजेपी नेता
कानून को इस्लामिक मामले में नहीं देनी चाहिए दखल
उलेमा के मुताबिक मुसलमान कुरान और हदीस के मुताबिक चलता है और किसी को हक़ नहीं है कि वो शरीयत में कोई दखल अंदाजी करे। उनके मुताबिक तीन तलाक को लेकर बनाया जा रहा है कानून सरासर गलत है और वो कानून इस्लामिक या शरीयत के खिलाफ कानूनी दखल कभी नहीं मानेंगे।
Also Read: मायावती: देश भक्ति के नाम पर घिनौनी राजनीति कर रहीं है भाजपा
उल्लंघन करने पर तीन साल की सजा व जुर्माने का प्रावधान
जानकारी के अनुसार तीन तलाक को लेकर केंद्रीय कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने हाल ही में कहा है कि संसद के आगामी शीत कालीन सत्र में एक साथ तीन तलाक पर एक बिल लाकर कानून बनाया जाएगा, जिसमे इसे एक गैर जमानती अपराध की श्रेणी में रखा जाएगा। कानून का उल्लंघन करने वाले को एक साथ तीन तलाक पर तीन साल की सजा व जुर्माने का प्रावधान करने की तैयारी है।