यूक्रेन ने मिसाइल हमले में 500 नॉर्थ कोरियाई सैनिकों को मार गिराया, कीव से कुर्स्क क्षेत्र पर दागी गई थीं मिसाइलें
रूस के पश्चिमी कुर्स्क क्षेत्र पर यूक्रेन द्वारा किए गए एक मिसाइल हमले में लगभग 500 उत्तर कोरियाई सैनिकों के मारे जाने की खबर आई है. यह दावा एक यूक्रेनी मीडिया रिपोर्ट में किया गया है, जिसमें कहा गया है कि ये सैनिक कुर्स्क क्षेत्र में हुए स्टॉर्म शैडो मिसाइल हमले में मारे गए थे.
आरबीसी यूक्रेन ने ग्लोबल डिफेंस कॉर्पोरेशन द्वारा प्रकाशित डिफेंस न्यूज का हवाला देते हुए बताया कि यह हमला उत्तर कोरियाई सैनिकों के लिए घातक साबित हुआ.
उत्तर कोरिया ने भेजे थे 10 हजार सैनिक
दक्षिण कोरिया और अमेरिका ने पहले यह दावा किया था कि उत्तर कोरिया ने यूक्रेन के खिलाफ रूस के युद्ध प्रयासों में सहायता देने के लिए 10,000 से अधिक सैनिकों को भेजा है. इस बीच, दक्षिण कोरिया के सुरक्षा सलाहकार ने 22 नवंबर को कहा कि रूस ने उत्तर कोरिया को युद्ध सामग्री प्रदान की है, जिसके तहत प्योंगयांग को एंटी-एयर मिसाइल और वायु रक्षा उपकरण दिए गए हैं.
योनहाप समाचार एजेंसी के मुताबिक, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिन वोन-सिक ने पुष्टि की कि रूस ने उत्तर कोरिया की वायु रक्षा क्षमता को बढ़ाने के लिए प्योंगयांग को उन्नत उपकरण और एंटी-एयर मिसाइलें भेजी हैं. उन्होंने यह भी बताया कि रूस ने उत्तर कोरिया को उपग्रह संबंधित तकनीकी मदद देने का प्रस्ताव रखा था, खासकर 27 मई को उत्तर कोरिया के सैन्य जासूसी उपग्रह के असफल प्रक्षेपण के बाद.