उद्धव ठाकरे ने सोनिया गांधी को सरकार गठन के लिए मनाने की कोशिश की
महाराष्ट्र का सियासी ड्रामा आज अपने क्लाइमेक्स पर है।
शिवसेना और NCP साफ कर चुके हैं कि वह साथ मिलकर सरकार बनाने के लिए तैयार हैं।
लेकिन समर्थन के लिए नजरें अब कांग्रेस पर टिकी हैं।
आज शाम होने वाली कांग्रेस की बैठक में इस पर फैसला ले लिए जाने की संभावना है।
सोनिया गांधी से फोन पर बात की
टीवी रिपोर्ट्स के अनुसार शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे ने सोनिया गांधी को महाराष्ट्र में सरकार गठन के लिए मनाने की कोशिश की।
शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से फोन पर बात की।
दिल्ली में कांग्रेस की बैठक अभी चल रही है, वहीं मुंबई में एनसीपी की बैठक खत्म हो गई है।
कुछ देर पर पार्टी अपना आधिकारिक बयान जारी कर सकती है।
बता दें कि शिवसेना के नेता संजय राउत ने रविवार को कहा था कि सोनिया गांधी के नेतृत्व वाली पार्टी ‘महाराष्ट्र की दुश्मन नहीं है।’
महाराष्ट्र के सियासी ड्रामे में सारी नजरें अब कांग्रेस पर टिक गई हैं।
शिवसेना और एनसीपी जाहिर कर चुके हैं कि वह सरकार बनाने के लिए तैयार हैं।
सोमवार दोपहर उद्धव और एनसीपी चीफ शरद पवार की मुंबई के होटल में बैठक भी हुई।
अब कांग्रेस इस गठबंधन को समर्थन देगी यहा नहीं, इसका फैसला वह आज शाम कर सकती है।
कांग्रेस ने महाराष्ट्र के अपने वरिष्ठ नेताओं को दिल्ली बुलाया है।
मुंबई में जारी है शरद पवार और उद्धव ठाकरे के बीच बैठक।
राज्यपाल से भी मिलेंगे उद्धव ठाकरे।
यह भी पढ़ें: फडणवीस ने CM पद से दिया इस्तीफा, राज्यपाल ने किया मंजूर
यह भी पढ़ें: फडणवीस होंगे CM, शिवसेना और BJP से होंगे दो डिप्टी सीएम : सूत्र
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)