हमें मंदिर बनाने की तारीख चाहिए : उद्धव ठाकरे
अयोध्या पहुंचे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि, हमें मंदिर बनाने की तारीख चाहिए मैं राजनीति करने नहीं आया हूं बल्कि सोए हुए कुंभकर्ण को जगाने आया हूं। ठाकरे ने आगे कहा कि अब सरकार ही बताए कि कबतक इंतजार करूं? उन्होंने आगे कहा, मुझे मंदिर का श्रेय नहीं चाहिए लेकिन सरकार को ये बताना होगा कि मंदिर कब बनेगा ? और अब हर हिंदू की यही पुकार है कि पहले मंदिर फिर सरकार।
सरकार अध्यादेश लाए हम समर्थन करेंगे
मालूम हो कि उद्धव ठाकरे आज दोपहर मुंबई से अयोध्या पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि, सरकार बताए कि मंदिर कब बनेगा। क्योंकि मैं यहां पर राजनीति करने नहीं बल्कि तारीख के लिए आया हूं। अगर सरकार अध्यादेश लाती है तो शिवसेना उसके साथ है और पूरा समर्थन करेगी। उद्धव ठाकरे अयोध्या पहुंचने के बाद उन्होंने साधु संतों से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया और पूजा अर्चना की। उद्धव ठाकरे दो दिनों के दौरे पर अयोध्या पहुंचे हैं। और शाम को सरयू आरती करेंगे और अयोध्या में ही रात को रुकेंगे।
Also Read : राजभर ने कहा, अयोध्या में तैनात की जाए सेना
धर्मसभा का होगा आयोजन
25 नवंबर को विश्व हिंदू परिषद और संघ की तरफ से धर्मसभा का बड़ा आयोजन करने की तैयारी है। इस आयोजन में करीब दो लाख लोगों के जुटनेकी संभावना जताई जा रही है। इसके लिए अयोध्या में कार्यकर्ताओं का जमावड़ा शुरू हो गया है। इसके बाद संघ और विहिप 25 दिसंबर तक 543 लोकसभा क्षेत्रों में राम मंदिर को लेकर रैली करने जा रहा है। वहीं 9 दिसंबर को दिल्ली में साधु संतों ने भी आंदोलन का एलान किया है जिसमें 5 लाख लोगों के जुटने की उम्मीद है।