उद्धव ठाकरे से हमें काफी दुख पहुंचा, बात नहीं की: फडणवीस
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आरोप लगाया कि शिवसेना के नेता उद्धव ठाकरे ने नतीजे के बाद पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में विकल्प खुले होने की बात कही।
फडणवीस ने कहा कि अगर हम शिवसेना के साथ रहते हैं और वे पीएम पर टिप्पणी करना जारी रखते हैं तो ये अस्वीकार्य होगा।
उन्होंने कहा कि चुनाव हमारे साथ जीते और बात एनसीपी से करते रहे।
हमें इस बयान से झटका लगा।
हमें काफी दुख हुआ।
हमने कभी गलत बात नहीं कही
हमने बाला साहेब और उद्धव ठाकरे के बारे में कभी गलत बात नहीं कही।
लेकिन हमारे नेता और पीएम नरेंद्र मोदी के बारे में काफी कुछ कहा गया।
सरकार न बनाना जनादेश का अपमान है।
खरीद-फरोख्त के झूठे आरोप लगाए गए।
उद्धव ठाकरे को फोन किया तो उन्होंने मुझसे बात नहीं की
जब तक कोई वैकल्पिक व्यवस्था तैयार नहीं हो जाती, राज्यपाल ने मुझे कार्यवाहक मुख्यमंत्री रहने को कहा है।
मैंने उद्धव ठाकरे के साथ कई मुद्दों पर काम किया है।
लेकिन इस बार मैंने उद्धव ठाकरे को फोन किया तो उन्होंने मुझसे बात नहीं की।
50-50 पर मेरे सामने कभी कोई निर्णय नहीं हुआ
शिवसेना और बीजेपी के बीच सीएम पोस्ट के लिए 50-50 पर मेरे सामने कभी कोई निर्णय नहीं हुआ।
मैंने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, नितिन गडकरी से भी इस बारे में पूछा।
लेकिन उन्होंने भी सीएम पर 50-50 फॉर्म्युले पर किसी भी तरह के फैसले से इनकार किया।
शिवसेना के नेता उद्धव ठाकरे ने नतीजे के बाद पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में विकल्प खुले होने की बात कही।
इसका क्या मतलब निकाला जाए।
पिछले 5 साल में इन्फ्रास्ट्रक्चर, रेलवे, एयरपोर्ट, मेट्रो आदि पर काफी काम किया।
यह भी पढ़ें: कमलेश तिवारी हत्याकांड : पुलिस को चकमा देने के लिए आरोपियों ने रची थी ये साजिश
यह भी पढ़ें: कमलेश तिवारी के हत्यारों को पिस्टल देने वाला गिरफ्तार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)