उद्धव ठाकरे ने दिया विवादित बयान जानें क्या कहा
जलगांव में दिए विवादित बयान पर तेज हुई राजनीति
अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन 21 से 24 जनवरी 2024 को पीएम मोदी के हाथो होने जा रहा है। वहीं राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने जलगांव में एक बयान देते हुए सवाल किया है कि राम मंदिर उद्घाटन के वक्त गोधरा जैसी घटना हो सकती है।
उद्धव ठाकरे ने सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसी संभावना है कि राम मंदिर उद्घाटन के समय महाराष्ट्र से लोगों को बसों में भरकर ले जाया जाएगा अयोध्या से वापसी के समय गोधरा जैसी घटना हो सकती है। उद्धव ठाकरे का यह बयान एक बार फिर सियासी पारे को गर्म कर दिया है। अभी हाल फिलहाल में स्टालिन के बेटे के बयान ने सियासी तूफान को जन्म दिया था।
Also Read: सपा की सीट थी सपा ही जीती: मंत्री जयवीर सिंह
अनुराग ठाकुर का पलटवार सत्ता के लिए पिता के आदर्शों को भुलाया
उद्धव ठाकरे के इस बयान पर बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने पलटवार करते हुए कहा कि सत्ता के लालच में कुछ लोग अपनी पार्टी के विचारधारा को भूल गए हैं। सिवसेना के दिवंगत संस्थापक नेता बाला साहेब ठाकरे से कुछ सीख ले उद्धव ठाकरे आज वो जिंदा होते तो वे क्या सोचते? सत्ता के लालच में अपने पिता के भी आदर्शों को भुला दिए उद्धव ठाकरे।
उद्धव ठाकरे का बयान ऐसे समय सामने आया है कि जब उदयनिधि स्टालिन के द्वारा दिए गए बयान में सनातन धर्म की तुलना डेंगू और मलेरिया से की थी। उदयनिधि स्टालिन के बयान पर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दिया था।