उदयपुर हत्याकांड: केरल के राज्यपाल बोले- मदरसों में होने वाली पढ़ाई की जांच हो, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे

0

राजस्थान के उदयपुर हत्याकांड को लेकर केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने मदरसों की पढ़ाई पर सवाल उठा दिया है. उन्होंने कहा कि ‘हम तब परेशान होते हैं, जब लक्षण तो दिखते हैं. लेकिन, हम बीमारी को नजरअंदाज कर देते हैं. मदरसा में बच्चों को सिखाया जा रहा है कि ईशनिंदा की सजा सिर काटना है. इसे खुदा के कानून के तौर पर पढ़ाया जा रहा है. मदरसों में जो सिखाया जा रहा है, उसकी जांच होनी चाहिए.’

बीते मंगलवार यानि 28 जून को राजस्थान में उदयपुर के धानमंडी थानाक्षेत्र में दर्जी कन्हैयालाल की निर्ममता से हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने हत्या के दोनों आरोपियों को राजसमंद जिले के भीम क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है. मृतक दर्जी कन्हैयालाल के परिजनों ने आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है.

इसके अलावा मृतक दर्जी कन्हैयालाल की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपियों ने धारदार हथियारों से कन्हैया पर 26 वार किए थे. उनके शरीर पर 13 कट हैं. इनमें से अधिकतर गर्दन के आसपास हैं. आरोपियों ने गर्दन को शरीर से अलग करने की भी कोशिश की थी.

Image

बता दें उदयपुर में बुधवार दोपहर कन्हैयालाल अंतिम संस्कार किया गया. शहर में कर्फ्यू के बाद उनकी अंतिम यात्रा में भारी भीड़ जुटी. उदयपुर में जघन्य हत्या के बाद पूरे शहर में जगह-जगह पुलिस तैनात कर दी गई है. सात थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. वहीं, पूरे राजस्थान में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More