दुकान खोलकर पुलिस से बोला, मैं किसी सरकार का आदेश नहीं मानता
लॉकडाउन को लेकर पुलिस बेहद सख्त रवैया अपना रही है लेकिन कुछ लोग इसकी धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आ रहे हैं।
लॉकडाउन को लेकर पुलिस बेहद सख्त रवैया अपना रही है लेकिन कुछ लोग इसकी धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आ रहे हैं। लॉकडाउन में हरवेनजी का खुर्रा स्थित इलेक्ट्रॉनिक की दुकान खोलकर व्यापार करने वाले व्यापारी के खिलाफ घंटाघर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
थानाधिकारी भवानी सिंह ने बताया कि सरकार के आदेशों की पालना नहीं करने पर व्यापारी प्रकाश पुत्र भैरूलाल लौहार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे अरेस्ट कर लिया है।
उन्होंने बताया कि थाने का जाब्ता हरवेनजी का खुर्रा से हाथीपोल गेट तक सुबह गश्त कर रहा था। इसी दौरान सुबह 10.30 बजे नाकोड़ा इलेक्ट्रॉनिक नामक दुकान खुली मिली।
वहां दो-तीन लोग और खड़े थे जो पुलिस को देख भाग गए। पुलिसकर्मी दुकान पहुंचे और मालिक को लॉकडाउन में सरकारी आादेश के तहत दुकान बंद रखने के लिए कहा।
दुकानदार ने कहा, तुम कौन होते हो मना करने वाले, मैं दुकान खोलकर सामान बेचूंगा। मैं भारत और राज्य सरकार का आदेश नहीं मानूंगा। फिर पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें: जनता कर्फ्यू के बाद भी तबलीगी जमात में बेतहाशा भीड़ मौजूद थी
यह भी पढ़ें: दक्षिण एशिया में कोरोना फैलाने में सबसे बड़े वाहक हो सकते हैं तबलीगी जमात के प्रचारक
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]