कश्मीर में Uber का नया तोहफा, अब शिकारा राइड भी होगी बुक!

0

अगर आप कश्मीर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो अब आपकी यात्रा का अनुभव और भी खास होने वाला है. Uber ने भारत में अपनी पहली वाटर ट्रांसपोर्ट सर्विस शुरू की है, जिससे पर्यटकों को कश्मीर की प्रसिद्ध डल लेक में शिकारा राइड का आनंद लेने के लिए उसके ऐप के माध्यम से बुकिंग करने की सुविधा मिलने वाली है. यह सेवा न केवल भारत में बल्कि पूरे एशिया में पहली बार शुरू की गई है. अब श्रीनगर आने वाले पर्यटकों को टैक्सी बुकिंग के साथ-साथ शिकारा राइड बुक करने में भी आसानी होगी. ऐसे में आइए जानते हैं कि कैसे आप उबर से शिकारा की बुकिंग कर सकते हैं ?

Uber के प्रेसिडेंट ने दी ये जानकारी

उबर के भारत और दक्षिण एशिया प्रेसिडेंट प्रभजीत सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि, ”उबर शिकारा सर्विस असल में परंपरा और तकनीक का अनोखा संगम है. यहां आने वाले पर्यटक शिकारा राइड के लिए आसानी से बुकिंग कर सकेंगे. कंपनी को खुशी है कि वह कश्मीर के पर्यटन को बढ़ाने के साथ-साथ अपने प्लेटफॉर्म पर ये सर्विस शुरू करके यात्रियों को अनोखा एक्सपीरियंस देने जा रही है. उबर इंडिया के प्रवक्ता ने ये भी स्पष्ट किया कि एशिया में इस तरह की ये पहली वाटर ट्रांसपोर्ट सर्विस है.”

किस तरह मिलेगा Uber ऐप पर यह सर्विस ?

उबर ने अपनी ऐप पर सीमित संख्या में शिकारा बोट्स को शामिल किया है और जल्द ही अधिक शिकारा राइडर्स को भी जोड़ने की योजना बनाई जाएगी. उबर ऐप पर शिकारा का एक विशेष आइकन दिखाई देगा, जिससे उपयोगकर्ता सरकार द्वारा तय दरों पर राइड बुक कर सकेंगे. उबर इसका कोई कमीशन नहीं लेगा और पूरी राशि सीधे शिकारा ओनर को ट्रांसफर की जाएगी. यह शिकारा राइड सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक उपलब्ध होगी और एक बार में चार लोग एक घंटे के लिए राइड बुक कर सकते हैं. राइड 15 दिन से लेकर 12 घंटे पहले तक बुक की जा सकती है और यह डल लेक के शिकारा घाट नंबर-16 पर मिलेगी.

Also Read: साइबर फ्रॉड पर लगाम: सरकार ने ब्लॉक किए 6.69 लाख सिम कार्ड, बचाए 3431 करोड़…

इटली के वेनिस में भी मिलती है ऐसी सर्विस

भारत में उबर की यह पहली वाटर ट्रांसपोर्ट सर्विस है, लेकिन यूरोप के कुछ देशों जैसे इटली के वेनिस में उबर पहले से ही परंपरागत बोट राइड्स की सुविधा देती आ रही है. अगर भारत में यह सेवा सफल रहती है, तो कंपनी इसे अन्य स्थानों पर भी विस्तार देने का विचार कर सकती है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More