U19 WC: बना रिकॉर्ड ,नौवीं बार भारतीय टीम पहुंची फाइनल में

भारत ने दो विकेट से रोमांचक जीत हासिल की

0

U19 WC: भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए शान से फाइनल( FINAL)  में प्रवेश कर गई है. इसी के साथ भारत ने रिकॉर्ड नौवीं बार वर्ल्ड कप ( WORLD CUP ) के फाइनल में जगह बनाई है. कल अफ्रीका ( AFRICA ) के बीच खेले गए सांस थाम देने वाले सेमीफाइनल मैच में उभरते सितारों की वजह से भारत ने दो विकेट से रोमांचक जीत हासिल की.

आपको बता दें कि भारत का फाइनल में मुकाबला पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार को होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा. साल 2014 का चैंपियन दक्षिण अफ्रीका मौजूदा टूर्नामेंट में भारतीय टीम के खिलाफ 200 से अधिक रन बनाने वाली पहली टीम है. भारत एक समय मैच पूरे तरह से खो चुका था लेकिन असंभव को संभव कर टीम के सचिन दास (96) और कप्तान उदय सहारण (81) रन बनाकर उलट फेर कर दिया.

32 रन पर गंवा दिए थे 4 विकेट –

भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और महज 32 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे. टीम को पहला झटका पारी की पहली बॉल पर आदर्श सिंह के रूप में लगा. तब भारतीय टीम का खाता भी नहीं खुला था. इसके बाद टीम ने 8 रन के स्कोर पर मुशीर खान (4 रन) और 25 रन पर अर्शिन कुलकर्णी (12 रन) के विकेट गंवाए.

उदय-धास की साझेदारी ने तोड़े 2 रिकॉर्ड

U19 भारत ने किस जीत के साथ कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. अभी तक भारत की तरफ से किसी सेमीफाइनल में यह सबसे बड़ी पार्टनरशिप है. साउथ अफ्रीका पहले सेमीफाइनल में भारतीय कप्तान उदय सहारन और सचिन धास के बीच 5वें विकेट के लिए 171 रन की साझेदारी हुई.

छक्कों के लिए मशहूर है सचिन धास-

U19 टीम के सलामी बल्लेबाज सचिन धास महाराष्ट के रहने वाले हैं जिन्होंने अपनी पहचान टीम में छक्कों के लिए बनाई है. इतना ही नहीं उन्होंने छक्के मारने के चलते सभी को आश्चर्यचकित कर दिया था. बाद में आयोजक इतने हैरान हो गए कि उन्होंने उनके बल्ले की भी जांच हुई.

पिता ने रखा था सचिन के नाम पर नाम-

सचिन के पिता संजय ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे का नाम सचिन तेंदुलकर के नाम पर रखा क्यूंकि सुनील गावस्कर के बाद सबसे ज्यादा पसंदीदा क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ही है.संजय खुद एक क्रिकेट खिलाड़ी है इसलिए उन्होंने अपने बेटे को जन्म से ही क्रिकेटर बनाने की ही सोची थी.

Happy Rose Day 2024: रोज डे के तौर पर मनाया जा रहा वैलेंटाइन वीक का पहला दिन

वर्ल्ड कप के सबसे ज्यादा रन सचिन के नाम-

विश्वकप 2024 की बात करें तो अभी तक पूरे टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन सचिन धास के नाम है. जिन्होंने 6 मैचों में 73.50 के एवरेज से 294 रन बनाए हैं. वहीं नंबर 1 पर भारतीय बल्लेबाज मुशीर खान हैं. उन्होंने 6 मैचों में 67.60 के एवरेज से 338 रन बनाए हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More