U19 Asia Cup: शाहजैब खान का ताबड़तोड़ प्रदर्शन, मैच में बरसाए छक्के-चौके…

0

U19 Asia Cup: इस समय अंडर-19 एशिया कप खेला जा रहा है. वहीं इन सब के बीच पाकिस्तान का एक ऐसा बल्लेबाज है तो ताबड़तोड़ प्रदर्शन कर सभी की निगाहें अपनी तरफ खींच रहा है. वह बल्लेबाज और कोई नहीं बल्कि शाहजैब खान है, जिसने टूर्नामेंट के पहले और दूसरे मुकाबले में शानदार शतक लगाया है. शाहजैब खान ने पहले भारत और उसके बाद UAE के खिलाफ शतक ठोक दिया है.

ALSO READ : शिक्षक से नेता बने ” अवध ओझा” सर, जानें कितनी है नेटवर्थ…

UAE के खिलाफ ठोका शतक…

UAE के खिलाफ अंडर 19 एशिया कप में खेले अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 3 विकेट पर 314 रन बनाए हैं. इसमें ओपनर शाहजैब खान का योगदान 132 रनों का है. ये रन उन्होंने 136 गेंदों में 6 छक्के और 11 चौकों की मदद से बनाए. इस शतकीय पारी के दौरान शाहजैब ने दूसरे विकेट के लिए रियाजुल्लाह के साथ मिलकर 183 रन की बड़ी साझेदारी भी की. रियाजुल्लाह ने भी मुकाबले में 91 गेंदों पर 106 रन ठोके.

ALSO READ : छिड़ा संग्राम: धरने में बैठे कांग्रेस नेता, संभल जाने पर अड़े अजय राय…

भारत के खिलाफ जमाए थे 159 रन, 10 छक्के

अंडर 19 एशिया कप में शाहजैब खान का सबसे पहला धमाका भारत के खिलाफ देखने मिला था. वहां उन्होंने 10 छक्के और 5 चौके के साथ 147 गेंदों पर 159 रन बनाए थे. इस तरह टूर्नामेंट के पहले दोनों मैच मिलाकर शाहजैब 16 छक्के और 16 चौके के साथ 291 रन ठोक चुके हैं. शाहजैब टूर्नामेंट में ना सिर्फ सबसे ज्यादा छक्के, सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्कि सर्वाधिक रन बनाने वाले भी बल्लेबाज हैं

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More