U-19 WC: मुशीर की शतकीय पारी न्‍यूजीलेंड पर भारी

टूर्नामेंट में मुशीर का यह दूसरा शतक

0

Sports Desk: साउथ अफ्रीका( SOUTH AFRICA)  में खेले जा रहे U-19 वर्ल्ड कप में भारीतय टीम (INDIAN TEAM )  में चयनित सरफराज खान (SARFARJ KHAN)  के छोटे भाई मुशीर खान का शानदार प्रदर्शन जारी है. इसके चलते वह U19 टीम में छाए हुए हैं. विश्वकप के सुपर 6 के मुकाबले में भारत और न्यूजीलैंड (NEWZEALAND) के बीच खेले गए मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ा. इतना ही नहीं उनका टूर्नामेंट में मुशीर का यह दूसरा शतक है.

टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने मुशीर

टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए के रिकॉर्ड भी उनके नाम दर्ज हो गया है. इस टूर्नामनेट में सबसे ज्यादा मुशीर अब तक कुल 300 से ज्यादा रन बना चुके है. शतक के बाद मुशीर ने अपना गियर बदला और महज 126 गेंदों पर 131 रन बनाए. बता दें कि मुशीर ने इस टूर्नामेंट में दो शतक और एक अर्धशतक भी शामिल है.

सुपर- 6 में नेपाल से भिड़ेगा भारत-

अफ्रीका में खेले जा रहे U19 विश्वकप में भारत सुपर 6 मुकाबले में दो टीमों से भिड़ेगा. जहाँ उसने अपना पहला मुकाबला न्यूजीलैंड से खेला है जबकि दूसरा मुकाबला उसे नेपाल से खेलना है. ग्रुप 6 के लिए 6 टीमों का एक ग्रुप बनाया गया है जिसमे कुल 12 टीमें हिस्सा लेंगी. भारत न्यूजीलैंड के अलावा अपना दूसरा मुकाबला नेपाल से खेलेगी.

मुशीर और शरण के बीच हुई साझेदारी

न्यूजीलैंड के बीच खले जा रहे सुपर 6 के मुकाबले में मुशीर खान उदय शरण के बीच तीसरे विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी हुई. उदय ने बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए 34 रन बनाए जबकि टीम में एक तरफ मुशीर खान अंदाज की तरह टिके रहे.

Toshakhana Case: पाक के पूर्व पीएम इमरान खान और बुशरा बीबी को 14 साल की सजा

मुशीर मुझसे बेहतर बल्लेबाज- सरफराज

भारतीय टेस्ट टीम में चयनित सरफ़राज़ खान ने अपने छोटे भाई को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वह मुझसे बेहतर बल्लेबाज है. उसके खेलने, बॉडी फिटनेस और शॉट सिलेक्शन के कारण उसकी बल्लेबाजी मुझसे उसको बेहतर बनाती है.

सोशल मीडिया में लहर-

न्यूजीलैंड के खिलाफ मुशीर के शतक जड़ने के बाद सोशल मीडिया में  लहर सी आ गयी है. शतक के बाद सोशल मीडिया में जमकर उनकी तारीफ हो रही है तो दूसरी तरफ उनके फैंस सोशल मीडिया के जरिये उन्हें बधाई दे रहे है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More