Toshakhana Case: पाक के पूर्व पीएम इमरान खान और बुशरा बीबी को 14 साल की सजा

0

Toshakhana Case: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को एक बार फिर से बड़ा झटका लगा है, तोशाखाना गबन मामले में कोर्ट ने दोषी पाते हुए पूर्व पीएम इमरान खान और बुशरा बीबी को 14 साल की सजा सुनाई है. बुधवार को इस फैसले की पुष्टि पाकिस्तान के ”जियो न्यूज ” ने की है.

इसके अलावा अदालत ने दोनों को 14 वर्ष तक किसी भी सार्वजनिक पद पर फिर से काम करने से रोक लगा दी है. साथ ही अदालत ने 78.7 करोड़ रुपये का सामूहिक जुर्माना भी लगाया है. हालांकि, आज की सुनवाई के दौरान इमरान की पत्नी बुशरा बीबी कोर्ट में मौजूद नहीं थी. वही एक दिन पहले, इमरान खान और पाकिस्तान के विदेश मंत्री को देश के गोपनीय दस्तावेजों को लीक करने के मामले में 10 साल की सजा सुनाई गई थी. इस हिसाब से यह इमरान खान को दूसरा बड़ा झटका लगा है.

बुशरा के पूर्व पति ने दर्जा कराया था मामला

25 नवंबर 2023 को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी के पूर्व पति खावर फरीद मनेका ने दोनों पर व्यभिचार और धोखाधड़ी से शादी करने का आरोप लगाते हुए, इनके खिलाफ कोर्ट मामला दर्ज कराया था. वही पाकिस्तान पीनल कोड के अनुसार, कई धाराओं में इस्लामाबाद पूर्व के वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश कुदरतुल्ला की अदालत में मामला चल रहा था, जहां इस मामले में बड़ा फैसला सुनाया गया है.

इमरान खान पर बुशरा के पूर्व पति ने लगाया ये आरोप

तोशाखाने मामले की सुनवाई के दौरान पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी के पूर्व पति ने कहा था कि, इमरान खान ने उनकी शादीशुदा जिंदगी बर्बाद कर दी. इस्तेखाम-ए-पाकिस्तान पार्टी के सदस्य अवन चौधरी, निकाह कराने वाले मुफ्ती मुहम्मद सईद और मनेका के घर के कर्मचारी लतीफ को ट्रायल के दौरान नोटिस जारी कर उनके बयान भी दर्ज किए गए थे. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के नेताओं ने इन आरोपों की कड़ी आलोचना की थी.

इसके साथ ही शिकायतकर्ता मनेका ने कोर्ट से आग्रह करते हुए कहा था कि, ”न्याय के हित में खान और बुशरा को कानून के अनुसार कड़ी सजा दी जाए. उन्होने कहा कि, पीटीआई प्रमुख इमरान खान अक्सर स्पिरिचुअल हीलिंग की आड़ में उनकी अनुपस्थिति में घंटों उनके घर आते थे, जो न केवल अवांछनीय बल्कि अनैतिक था.”

Also Read: Varanasi: ज्ञानवापी के तहखाने में पूजा – पाठ का अधिकार मिलेगा या नहीं, फैसला आज…

2017 में बुशरा ने पूर्व पति को दिया था तलाक

इसके अलावा बुशरा के पहले पति ने अपने बयान में कहा था कि, इमरान बुशरा को देर रात फोन करते थे, इसके अलावा इमरान बुशरा के अलग – अलग नंबर से फोन करके बात करने का प्रयास करते थे. इतना ही नहीं इसके आगे मनेका ने कहा है कि, बुशरा ने 14 नवंबर, 2017 को तलाक दे दिया था. उन्होंने कहा कि, ‘व्यभिचार का जघन्य अपराध हुआ है,’ शादी का नाटक एक जनवरी, 2018 को हुआ था, इमरान खान और बूशरा ने इसी दिन शादी की थी.

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More