U-19 Asia Cup: फिर मैदान में आमने -सामने होंगे भारत- पाक

भारत ने इस अभियान को सात बार अपने नाम किया

0

U-19 Asia Cup: देश में हाल ही में संपन्न हुए विश्व के बाद एक बार फिर क्रिकेट प्रेमियों को राहत भरी खबर है कि एक बार फिर क्रिकेट का शुमार शुरू हो गया है. गत चैंपियन भारत दुबई में आईसीसी अकादमी ओवल 1 में अफगानिस्तान के खिलाफ लीग मुकाबले के साथ अपने ACC अंडर-19 एशिया कप 2023 अभियान की शुरुआत करेगा. आपको बता दें कि इस अभियान में भारत एक सफल टीम है. भारत ने इस अभियान को सात बार अपने नाम किया है जबकि एक बार फाइनल टाई होने के बाद पाकिस्तान के साथ ट्रॉफी साझा की है. भारत को छोड़कर, अफगानिस्तान एकमात्र टीम है जिसने अपने दम पर कप जीता है, जो उन्होंने 2017 में पाकिस्तान को हराकर इसे हासिल किया था.

आपको बता दें कि भारत अपनी हैट्रिक जीत के साथ एशिया कप 2023 में आगे बढ़ रहा है. 2017 में अफगानिस्तान की जीत के बाद टीम इंडिया ने अगले की साल, यानी कि 2018 में अपनी चैंपियनशिप एक बार फिर से हासिल कर ली. वहीँ, भारत ने 2019 और 2021 का ख़िताब भी अपने नाम किया था. इस बार टीम की कमान उदय सहारन के हाथ में है और उनकी कप्तानी भारत लगातार चार खिताब अपने नाम करना चाहेगी. भारत आज अपना पहला मैच अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी.

8 टीमें ले रही हिस्सा-

8 टीमों वाले अंडर-19 एशिया कप में भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका, यूएई और जापान की टीमें शामिल हैं. इन टीमों को ‘ए’ और ‘बी’ दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप में, भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और नेपाल की टीमें शामिल हैं. वहीं ग्रुप बी में, बांग्लादेश, श्रीलंका, यूएई और जापान की टीमों को रखा गया है. भारत 8 टीमों वाले टूर्नामेंट मे पहला मुकाबला 08 दिसंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगा. भारत और अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले से ही टूर्नामेंट की शुरुआत होगी. वहीं पाकिस्तान की टीम पहला मैच 08 दिसंबर को नेपाल के खिलाफ खेलेगी.

Varanasi : वाराणसी में सांसद रोजगार मेला कल से, 130 कंपनियां ले रहीं भाग

अंडर-19 एशिया कप 2023 में भारत बनाम अफगानिस्तान मैच से जुड़ी सभी जानकारी…

दोनों टीमों के स्क्वॉड…

भारत अंडर-19 टीम: उदय सहारन (कप्तान), अर्शिन कुलकर्णी, आदर्श सिंह, रुद्र पटेल, सचिन धस, प्रियांशु मोलिया, मुशीर अहमद खान, आराध्या शुक्ला, राज लिंबानी, नमन तिवारी, अरावेली अवनीश (विकेटकीपर), सौम्य पांडे, अभिषेक मुरुगन, इनेश महाजन, धनुष गौड़ा

अफगानिस्तान अंडर-19 टीम: नसीर खान मारूफ खिल (कप्तान), वफीउल्लाह तारखिल, जमशेद जादरान, खालिद तानिवाल, अकरम मोहम्मदजई, सोहेल खान जुरमती, रहीमुल्लाह जुरमती, नोमान शाह आगा आगा, मोहम्मद यूनुस जादरान, अल्लाह मोहम्मद गजनफर, वहीदुल्ला जादरान, बशीर अहमद अफगान, फरीदून दाऊदजई और खलील खलील अहमद

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More