ज्वेलरी के शोरूम के कर्मचारियों को बातों में उलझाकर सोने की चार चूड़ियां उड़ानेवाली दो शातिर महिला चोरों को सिगरा पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. यह दोनों महिलाएं कानपुर की रहनेवाली हैं.
Also Read : Varanasi : यूपी कालेज के शिक्षक ने फांसी लगाकर दे दी जान
एसीपी चेतगंज नीतू सिंह ने दो महिला शातिर चोरों को सिगरा थाने में मीडिया के सामने पेश किया. उन्होंने बताया कि चार जनवरी को आभूषण के शोरूम के मैनेजर दीपक पांडेय ने सिगरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई.
सीसीटीवी फुटेज से हुई पहचान
मैनेजर ने बताया कि दो जनवरी को उनके शोरूम में दो महिला व एक पुरूष ग्राहक बनकर आए. शोरूम के कर्मचारी अंकित अग्रहरि और सौंदर्य दुबे से उन्होंने सोने के आभूषण दिखाने को कहा. कर्मचारी उन्हें आभूषण दिखाने लगे. इसी दौरान महिलाओं ने सोने की चूड़ियां दिखाने को कहा. बताया कि उनके यहां वैवाहिक समारोह है. उसी की तैयारी के लिए वह गहने खरीदने आई हैं. महिला कर्मचारियों को अपनी बातों में उलझाती और आभूषण देखती रही. उन्होंने कई तरह के गहने देखे और उनके दाम पूछती रहीं. इसी बीच मौका पाकर महिलाओं ने सोने की चार चूड़ियां गायब कर दीं. इसके बाद महिलाएं और पुरूष चले गये. बाद में कर्मचारियों ने जब गहनों की मिलान की तो चार चूड़ियां गायब थीं. यह देख सबका माथा ठनक गया. उन्हें महिलाओं पर शक हुआ. इसके बाद दुकान के सीसीटीवी फटेज चेक किये गये तो दोनों महिलाएं चारो चूड़ियां चुराती दिख गईं.
आभूषण चुराने के बाद बेच दिया था
दुकान के मैनेजर ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी उलब्ध कराया. इसके बाद पुलिस ने दोनों को पकड़ने के लिए मुखबिरों का जाल फैलाया. इसके बाद पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया. एसीपी ने बताया कि महिला चोरों में पुष्पा यादव कानपुर के गुजैना क्षेत्र के शिवनगर पिपौरी की और माया पांडेय किदवई नगर के नक्षत वाटिका की रहनेवाली हैं. इन दोनों ने चोरी के बाद सोने की चूड़ियां बेच दी थीं. इनके पास से चूड़ी बिक्री के 25 हजार रूपये बरामद हुए. पुलिस ने बताया कि दोनों महिलाएं इससे पहले भी चोरी की घटनाएं कर चुकी हैं. इनमें पुष्पा के खिलाफ आठ और माया के खिलाफ तीन मुकदमे पहले से दर्ज हैं. यह विभिन्न शहरों में जाकर इसी तरह चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर भाग जाती हैं.