कई चोरियों में शामिल दो शातिर चोर चढ़े सारनाथ पुलिस के हत्थे
वाराणसी के सारनाथ थाने की पुलिस ने शुक्रवार को सिंहपुर अंडर पास से दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी के साने-चांदी के आभूषण व दस हजार रूपये बरामद किये हैं. पुलिस ने बताया कि पकड़े गये दोनों चोर सारनाथ और जैतपुरा क्षेत्र की कई चोरियों में शामिल रहे हैं. इनका संगठित गिरोह है.
एसीपी सारनाथ धनंजय मिश्रा ने अपने कार्यालय में सिंहपुर में पिछले दिनों हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए चोरों को बरामद माल के साथ मीडिया के सामने पेश किया. एसीपी ने बताया कि गिरफ्तार चोरों में राजू भारद्वाज सिंहपुर और धर्मेंद्र महेंद्र उर्फ नाटे घूरहूपुर के रहनेवाले हैं.
Also Read : चंदौली में लुटेरी दुल्हन और गैंग के तीन लोग गिरफ्तार
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबोचा
इन चोरों के पास से चार सोने के और चार चांदी के करधनी, तोड़ा, मंगलसूत्र, झाला, पायल, अंगूठी आदि आभूषण बरामद हुए हैं. साथ ही इनके पास से चोरी के दस हजार 150 रूपये भी मिले हैं. थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह को शनिवार को मुखबिर से सूचना मिली कि दो शातिर चोर सिंहपुर अंडरपास के पास मौजूद हैं. वह चोरी के आभूषण किसी को बेचने जा रहे हैं. इसके बाद पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. एसीपी ने बताया कि पूछताछ में दोनों ने अपने गिरोह के अन्य साथियों के नाम बताए हैं. उनकी तलाश की जा रही है.
पहले करते है चिन्हित मकान, फिर देते हैं घटना को अंजाम
एसीपी ने बताया राजू कुमार और धर्मेंद्र नाटे शातिर चोर हैं और नशे के आदी हैं. पूछताछ में इन दोनों ने बताया कि ठंड से अधिकतर लोग घरों में रहकर रजाई में दुबके रहते हैं. मोहल्ले और कालोनियों में रात में आवाजाही भी कम रहती है. ऐसे में हमलोग दिन में घूमकर मकानों को चिन्हित करते हैं. इसके बाद घटना को अंजाम दिया जाता है. चोरी के आभूषण बेचकर आपस में रूपये बाट लेते हैं. नकदी का भी बंटवारा कर लिया जाता है.