Varanasi : लाखों की दो चोरियों का खुलासा, पांच शातिर चोर गिरफ्तार
वाराणसी के बड़ागांव पुलिस ने रविवार को चोरी की दो घटनाओं को खुलासा किया है. इनमें पिछले दिनों सातोमहुआ स्थित चंद्रा अपार्टमेंट में कृष्णकांत यादव के फ्लैट से 40 लाख रूपये की चोरी और कूड़ी बाजार में इलेक्ट्रानिक्स की दुकान से चोरी के पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरों के कब्जे और उनकी निशानदेही पर 39 लाख 31 हजार रूपये, कूड़ी बाजार के इलेक्ट्रानिक्स की दुकान से चोरी गये चार टीवी, नौ मोबाइल समेत तीन लाख रूपये के सामान बरामद किये हैं.
Also Read : Varanasi : जमीन विवाद में पिटाई के बाद युवक ने लगा ली फांसी
जौनपुर के रहनेवाले हैं फ्लैट से चोरी करनेवाले चोर
डीसीपी गोमती जोन प्रबल प्रताप सिंह, एडीसीपी टी सरवरन व एसीपी ने संयुक्त रूप से पुलिस लाइन स्थित सभागार में रविवार को दोनों घटनाओं का खुलासा किया. बताया कि चंद्रा अपार्टमेंट से चोरी करनेवाले चार चोरों को शनिवार को मुखबिर की सूचना पर रमईपट्टी नहर के पास से पकड़ा गया. इनके पास से चोरी के 39 लाख 31 हजार रूपये के अलावा कैमरा, आधार कार्ड, चेकबुक बरामद किया गया है. पकड़े गये चोरों में जौनपुर जिले के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के कादीपुर के राहुल विश्वकर्मा, लखमीपुर के सौरभ विश्वकर्मा, सिकरारा थाना क्षेत्र के सतलपुर के आदर्श यादव और सौरभ यादव हैं. पुलिस की पूछताछ में राहुल विश्वकर्मा ने बताया कि वह कृष्णकान्त यादव के यहां ट्रेडिंग का काम सीखता था. 20 दिसम्बर को उनके फ्लैट के कमरे में 40 लाख रूपया और कैमरा रखा देख उसके मन में लालच आ गया. इसके बाद उसने तीनों साथियों के साथ मिलकर कमरे का ताला तोड़कर 40 लाख रुपये और कैमरा चोरी किया था.
चोरी के बाद मामले को दबाए रही पुलिस
गौरतलब है कि बड़ागांव थाना क्षेत्र के सातो महुआ स्थित चंद्रा अपार्टमेंट में रहनेवाले कृष्णकांत उर्फ पुरोहित यादव के फ्लैट के ताले तोड़कर चोरों ने तीन दिन पहले 40 लाख रूपये और अन्य सामान चुरा लिये थे. कृष्णकांत ने इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई थी. लेकिन पुलिस मामले को दबाए रही. यहां तक कि भुक्तभोगी ने अपना मोबाइल भी स्विच आफ कर दिया था. जब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों की पहचान कर आरोपितों को गिरफ्तार कर रूपये बरामद कर लिये और खुलासे की तैयारी में जुट गई तब शनिवार को यह मामला मीडिया के संज्ञान में आया.
भाई के साथ की थी इलेक्ट्रानिक्स दुकान में चोरी
उधर, कूड़ी बाजार के इलेक्ट्रानिक्स की दुकान से चोरी के मामले में शेरवानीपुर बगीचे के पास से कमलेश राजभर उर्फ अजय को गिरफ्तार कर लिया. कमलेश बड़ागांव थाना क्षेत्र के शेरवानीपुर गांव का ही निवासी है. इसके कब्जे से टीवी, मोबाइल, 160 इलेक्ट्रानिक उपकरण समेत तीन लाख के सामान बरामद किये गये हैं. कमलेश राजभर ने बताया कि उसने अपने भाई के साथ मिलकर चोरी की थी.