आर्मी की वर्दी में दिखे दो संदिग्ध, सर्च ऑपरेशन जारी
पठानकोट के तारागढ़ में शुक्रवार रात को आर्मी की वर्दी में दो संदिग्ध देखे जाने से सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में जिला पुलिस ने स्वाट और आर्मी को सूचित किया। इसके बाद बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया।
पुलिस नाका तोड़कर भागी कार
वहीं इसके बाद बमियाल में जेएंडके नंबर की एक आल्टो कार पुलिस नाका तोड़कर निकल गई। पुलिस ने पीछा किया तो यह कार गांव मुठी के पास खड़ी मिली। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है।
ग्रामीण को दिखे दो संदिग्ध लोग
जानकारी के अनुसार गांव शादीपुर के रहने वाले किसान बलबीर सिंह ट्रैक्टर पर खेत से अपने घर जा रहे थे। रास्ते में उन्हें दो लोग आर्मी की वर्दी में दिखाई दिए जिन्होंने पीठ पर बड़े-बड़े बैग भी लाद रखे थे। इसी दौरान गांव के एक अन्य व्यक्ति ने भी उन्हीं दोनों को गन्ने के खेत में घुसते देखा। दो लोगों से जानकारी मिलने पर सरपंच ने एसएचओ को जानकारी दी। उसके बाद वायरलैस से मैसेज फ्लैश कर अलर्ट किया गया।
Also Read : कांग्रेस नेता राज बब्बर ने पार की बयानबाजी की सारी मर्यादा
सर्च ऑपरेशन जारी
गांव को चारों और से सील कर दिया गया। एसपी आपरेशन हेमपुष्प ने कमान संभालते हुए गुरदासपुर पुलिस को भी सचेत किया। देर रात तक सर्च जारी थी। गांव शादीपुर पाकिस्तान बॉर्डर के 10-12 किलोमीटर दूर है। सुरक्षाबलों के मुताबिक संदिग्ध की सूचना मिलते ही सुरक्षा की दृष्टि से सर्च की जा रही है। इस सूचना को नजरंदाज नहीं किया जा सकता।