रील बनाते समय नदी में दो छात्र डूबे, मौत

जौनपुर. रील बनाकर मशहूर होने की सनक जानलेवा साबित हो रही है. शनिवार दोपहर यू-ट्यूब के लिए वीडियो शूट करने के दौरान दो दोस्तों की सई नदी में डूबने से मौत हो गई. घटना सिकरारा के गड़रहा घाट की है. दोनों छात्रों का तीसरा साथी वीडियो बना रहा था. सिकरारा थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में अब तक कोई तहरीर नहीं मिली है.

पुल से छलांग लगाते समय हुआ हादसा

सिकरारा के रीठी गांव निवासी 18 वर्षीय अभिनव हलवाई, 20 वर्षीय साहिल और 19 वर्षीय विशाल सोनी खपरहां इंटर कॉलेज में 12वीं कक्षा के छात्र हैं. शनिवार दोपहर तीनों दोस्त घर से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर बाइक से गड़रहा घाट पर स्नान करने पहुंचे. पुल के पाए से छलांग लगाकर तैरते हुए अंतिम पाए तक जाने और लौटने का रील वीडियो बनाते समय हादसा हुआ.

पहली बार तीनों दोस्त सफलतापूर्वक तैरकर वापस लौट आए. दूसरी बार विशाल पुल के पाए पर खड़ा होकर वीडियो बनाने लगा, जबकि अभिनव और साहिल ने दोबारा नदी में छलांग लगा दी. इसी दौरान अभिनव गहरे पानी में डूबने लगा। उसे बचाने के प्रयास में साहिल भी डूब गया. विशाल के शोर मचाने पर घाट पर मौजूद लोग घटनास्थल पर पहुंचे.

ALSO READ: आखिरी सफर पर महाकुंभ, कई स्टेशनों पर उमड़ी श्रद्धालुओं भारी भीड़

स्थानीय तैराक ने खोजे शव

स्थानीय तैराक सुनील कनौजिया ने दोनों युवकों की तलाश शुरू की. पहले अभिनव और फिर साहिल का शव नदी से बाहर निकाला गया. स्वजन दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बक्शा ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अभिनव अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था, जबकि साहिल माता-पिता के साथ सूरत में रहता था.

बता दें कि ऐसे हादसे पहले भी कई बार हो चुके हैं, बलिया जिले के सुरहाताल में भी 21 फरवरी 2021 को सेल्फी और फेसबुक लाइव के दौरान नाव पलटने से छह युवक डूब गए थे. मछुआरों ने चार युवकों को बचा लिया था, लेकिन 21 वर्षीय दीपक गुप्ता और 25 वर्षीय अमित गुप्ता की डूबकर मौत हो गई थी. सभी युवक मैरीटार गांव के निवासी थे।

ALSO READ: श्रद्धालुओं से भरी पिकअप ट्रक से टकराई, महिला संग तीन की मौत