#तमिलनाडु- जल्लीकट्टू खेल के दौरान दो की मौत
तमिलनाडु में सांडों को काबू करने वाले खेल जल्लीकट्टू के दौरान रविवार को दो लोगों की मौत हो गई। रविवार को पुडुकोट्टई के इल्लुपर में जल्लीकट्टू खेल का आयोजन किया गया था। इसी दौरान एक 32 वर्षीय रामू पर एक सांड ने हमला कर दिया।
आनन-फानन में रामू को अस्पताल ले जाने के लिए उठाया गया, रामू को जब तक अस्पताल पहुंचाने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। इल्लुपर के अलावा त्रिची के जयीपुरम में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया. यहां पर 35 वर्षीय सतीश नाम के युवक की मौत हो गई।
मैदान में उतारने से इसका नाम विश्व रिकॉर्ड में दर्ज
पुडुकोट्टई में रविवार को आयोजित जल्लीकट्टू में सबसे ज्यादा संख्या में सांडों को मैदान में उतारने से इसका नाम विश्व रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है। तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री सी विजयभास्कर के समन्वय से वीरालिमलाई में सांडों को काबू करने वाले इस खेल में 1,354 सांडों को शामिल किया गया। 424 लोग इन सांडों पर काबू पाने का प्रयास कर रहे थे।
एनीमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया ने जल्लीकट्टू को पशुओं पर क्रूरता बताया था। बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट में इस पर बैन लगाने के लिए केस फाइल किया था।
Also Read : बड़ा झटका, मेहुल चौकसी ने छोड़ी भारत की नागरिकता
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)