अस्पताल में बिजली आपूर्ति ठप, दो नवजातों की मौत

0

जिला अस्पताल के एनएससीयू(न्यू सिकबोर्न केयर यूनिट) की बिजली गुल होने से दो नवजातों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने दो कर्मचारियों को हटाकर खानापूर्ति कर ली। सोमवार रात नई मंडी चौकी क्षेत्र स्थित मुहाना निवासी यास्मीन पत्नी गुलजार और नरसेना के कमालपुर निवासी जमीला पत्नी मुश्ताक के नवजात बच्चे महिला अस्पताल के एनएससीयू में भर्ती थे।

also read :  2018 के आंदोलन में कोई केजरीवाल पैदा नहीं होगा: अन्ना

बताया गया है कि जिस दौरान बच्चे यूनिट में भर्ती किए गए, उनका स्वास्थ्य ठीक था। लेकिन देर रात बारिश के बाद महिला अस्पताल की बिजली गुल हो गई। सामान्यत: बिजली गुल होने पर जनरेटर से यूनिट में बिजली सप्लाई शुरू कर दी जाती है। लेकिन देर रात यूनिट में तैनात कर्मचारियों को कहने के बावजूद बिजली चालू नहीं की गई।

परिजनों को भी अवगत कराया गया है

वार्म हीटर काम न करने से कुछ ही देर में दोनों शिशुओं की मौत हो गई। मंगलवार को इस मामले में सीएमओ से शासन स्तर से जवाब तलब किया गया। अफसरों ने खानापूर्ति करते हुए बिजली आपूर्ति करने वाले दो कर्मचारियों को हटा दिया। सीएमओ डा. केएन तिवारी का कहना है कि बच्चों की मौत का मुख्य कारण वजन कम और संक्रमण है। परिजनों को भी अवगत कराया गया है।

(साभार-दैनिक जागरण)

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More