कूनो नेशनल पार्क में फिर दो और शावकों की मौत, आखिर क्या है कारण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन यानी 17 सितंबर को नामीबिया से लाए गए जिन चीतों का स्वागत देश भर के लोगों ने पलकें बिछाकर किया था। उनमें से एक-एक कर अब तक 3 चीतों और उनके तीन शावकों की मौत हो चुकी है। गुरुवार को कूनो नेशनल पार्क में ज्वाला नाम की मादा चीते के दो और शावकों की मौत हो गई। इससे दो दिन पहले ही ज्वाला चीते के एक शावक की मौत हुई थी। बीते दो महीने के भीतर ही 3 शावकों समेत 6 चीतों की मौत हो चुकी है।
ज्वाला ने चार शावकों को जन्म दिया था…
कूनो में मादा चीता ज्वाला ने 27 मार्च को चार शावकों को जन्म दिया था। इनमें से अब तक 3 की मौत हो चुकी है। अभी एक शावक ही हालत क्रिटिकल बनी है। कूनो प्रबंधन ने चीतों की मौत की वजह बीमार होना बताया है। चीता ज्वाला के शावकों के जन्म से दो दिन पहले ही मादा चीता साशा की मौत हुई थी। इसके बाद चीता उदय और दक्षा की मौत हो गई।
अब तक 3 चीते और 3 शावक की मौत…
मादा चीता सियाया (भारतीय नाम ज्वाला) नामीबिया से लाई गई है। कूनो पार्क में तीन चीतों की मौत हो चुकी है। तीन शावक की मौत से पहले नामीबिया से लाई गई साशा, दक्षिण अफ्रीका से लाए गए उदय व दक्षा की मौत हो चुकी है। अब कूनो पार्क में 17 चीते और 1 शावक बचे हैं। पिछले साल से अब तक 3 चीतों और 3 शावक की मौत हो चुकी है। मदर्स डे पर मादा चीता ज्वाला के चारों शावक अपनी मां संग अठखेलियां करते देखे गए थे। इन तस्वीरों ने कूनो प्रबंधन से लेकर केंद्र सरकार तक को राहत पहुंचाई थी, लेकिन अब दो शावक की मौत ने प्रबंधन की चिंता बढ़ा दी है।
20 चीते साउथ अफ्रीका से लाए गए थे…
17 सितंबर को नामीबिया से 8 चीतों को कूनो नेशनल पार्क लाया गया था। 17 सितंबर को अपने जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन्हें बाड़े में रिलीज किया था। इसके बाद इसी साल 18 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका से 12 और चीते लाए गए थे। यानी 20 चीते साउथ अफ्रीका से लाए गए थे।
अब 18 चीते बचे…
उल्लेखनीय है कि पहली खेप में कूनो पार्क में नामीबिया से 6 चीतों को लाया गया था। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका से 12 और चीतों को लाया गया था। मादा चीता ज्वाला ने चार शावकों को जन्म दिया था। पहले तीन चीतों ने दम तोड़ दिया इसके बाद तीन चीता शावकों की मौत हो गई। अब कूनो नेशनल पार्क में 18 चीते बचे हैं।
Also Read: दिल्ली: तिहाड़ जेल के बाथरूम में गिरने से पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की हालत गंभीर