वाराणसी के मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के चांदपुर स्थित साड़ी के कारखाने के गार्ड रूम में सोमवार की रात संदिग्ध हालात में सुरक्षा गार्ड समेत दो व्यक्तियों का शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंची. कुछ बाद डीसीपी वरुणा जोन अमित कुमार, एडीसीपी वरुणा जोन, एसीपी रोहनिया, थाना प्रभारी मड़ुवाड़ीह पहुंच गये. दोनों के हत्या की आशंका जताई जा रही है.
Also Read : Cold wave outbreak : अब 17 तक बंद रहेंगे कक्षा आठ तक के स्कूल
मृतकों में एक का नाम सचाऊ और दूसरे का नाम प्रेम प्रकाश सिंह (66) बताया जा रहा है. गार्ड रूम के टेबुल पर चटाई बिछाई गई थी और उस पर प्लास्टिक का मग रखा था. इसके साथ ही टेबुल के सिरहाने प्लास्टिक थेले व कपड़े के दो तकिये बनाए गए थे. दोनों ने पैंट, शर्ट, ऊनी टोपी और मोजे पहने हुए थे. टेबुल के दोनों ओर दोनों का शव पड़ा था. खास बात यह कि तरफ जिस व्यक्ति का शव पड़ा था उसने जूते पहने हुए थे. दूसरे का जूता उसके पैरों के पास और उसका शव टेबुल के दूसरी ओर पड़ा रहा. सूचना पर पहुंचे परिजनों की शिनाख्त की. उन्होंने हत्या की आशंका जताई है. प्रेम प्रकाश फैक्ट्री का सुरक्षा गार्ड था.
खंडहर में मिला युवक का शव
जैतपुरा थाना क्षेत्र के सरैया मुस्लिमपुरा मे सोमवार की दोपहर खंडहर मे 20 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान आसपास के लोगों की भीड़ लग गई थी. लोगों ने उसकी पहचान मुस्लिमपुरा के ही शादाब के रूप में हुई. उसके पिता गुलजार का निधन हो चुका है. लोगों का कहना था कि वह नशे का आदी था. शादाब के शव के पास बांस की टोकरी रखी हुई थी और शव को सूत के बोरे से ढका गया था. लोगों का कहना है कि इस जगह पर हमेशा नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है. जैतपुरा पुलिस ने बताया कि युवक के शरीर पर कहीं चोट के निशान नहीं हैं. शव के पास से ऐसी कोई ऐसी चीज नहीं मिली है जिससे उसकी हत्या की पुष्टि हो सके. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.