शाहजहांपुर में मालगाड़ी के 2 डिब्बे पटरी से उतरे
शाहजहांपुर में ट्रेनों के पटरी से उतरने की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। शाहजहांपुर में रविवार सुबह मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। जिसकी वजह से लगभग 20 मीटर लंबी पटरी बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद मौके पर रेलवे के कर्मचारी अधिकारियों ने पटरी को ठीक करने का काम शुरू कर दिया है। हालांकि ट्रेनों के आवागमन पर फर्क नहीं पड़ा है, क्योंकि ये घटना रेलवे के साइडिंग पर हुआ है।
दो डिब्बे पटरी से उतरे
घटना रोजा रेलवे स्टेशन के न्यू साइड की है। यहां पंजाब से चावल लेकर लौट रही मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। जिसकी वजह से लगभग 20 मीटर लंबी रेलवे की पटरी क्षतिग्रस्त हो गई। रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी के पटरी से उतरने की सूचना के बाद रेलवे कर्मचारियों और अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में राहत का काम शुरू कर दिया गया है। घटना सुबह छह बजे हुई थी। ट्रेन पटरी से कैसे उतरी इस मामले की भी जांच की जा रही है।
Also Read: नाहरगढ़ किले में लाश मिलने के मामले में नया मोड़
रेल आवागमन पर नहीं पड़ा फर्क
मालगाड़ी के पटरी से उतरने की वजह से ट्रेनों के आवागमन पर कोई फर्क नहीं पड़ा है, लेकिन घटना से रेलवे को काफी नुकसान हुआ है। फिलहाल डिब्बों को पटरी पर लाने और पटरी को ठीक करने का काम लगातार जारी है। इस मामले पर रेलवे के अधिकारी कुछ भी बताने से बचते नजर आये। मौके पर पहुंचे रेलवे के सेक्सन इंजीनियर आरपी सिंह से जब घटना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सीनियर अधिकारियों ने मीडिया को कुछ भी बताने से इंकार किया है।
एक साल में हुई कई घटनाएं
बता दे कि शाहजहांपुर जिले में रोजा जंक्शन पर मालगाड़ी के पटरी से उतरने का ये कोई पहला मामला नहीं है। पिछले एक साल में जनवरी से लेकर डेढ़ दर्जन से अधिक घटनाएं हो चुकी है। वही रेलवे जांच के नाम पर खानापूर्ति कर हर बार मामलों को रफा दफा कर देता है।
(साभार- पत्रिका)