3 दिनों के भीतर सिडनी में दो हमले, चर्च में पादरी पर चाकू से हमला
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में चाकूबाजी की एक और हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. कुछ दिन पहले ही सिडनी में आत्मघाती हमला हुआ था. वहीं यह हमला बताया जा रहा है कि वेकली में स्थित द गुड शेफर्ड चर्च में किया गया है. चर्च में प्रार्थना करने जुटे लोगों के अलावा एक पादरी मौजूद थे. चाकूबाजी में कई लोगों के घायल होने की खबर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना वहां के लोकल समयानुसार सोमवार रात को चर्च सर्विस के दौरान घटित हुआ था. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इलाके की घेराबंदी कर ली और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपित से पुलिस पूछताछ कर रही है.
🚨🚀Chaos outside the church in Wakeley, Sydney where a bishop was stabbed multiple times#SydneyAttack #Attack #GoodShepherdChurch #BREAKING pic.twitter.com/8LE4CjuR7s
— EUROPE CENTRAL (@europecentrral) April 15, 2024
Also Read : संविधान में बदलाव के बयान पर सपा प्रमुख ने इस भाजपा नेता और पार्टी को घेरा
यूट्यूब पर चल रहा था लाइव प्रसारण
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि बिशप मार मारी इमैनुएल चर्च की स्टेज पर खड़े हैं. इस दौरान काले ट्रैक सूट पहना एक शख्स उनकी तरफ भागता हुआ आता है और उन्हें खींचकर सीने पर चाकू मार देता है. इसके बाद पादरी जमीन पर ही गिर जाते हैं और हमलावर उन्हें चार से पांच बार और चाकू मारता है. वहीं चर्च में मौजूद लोगों के चेहरे पर दहशत देखी जा सकती है.
सख्त हैं लाइसेंस हथियार पाने की प्रक्रिया
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के शॉपिंग मॉल में हुई घटना और अब चर्च में हुई यह घटने से ऑस्ट्रेलिया के लोग हैरत में हैं. हालांकि ऑस्ट्रेलिया में बंदूक और चाकू को लेकर देशभर में सख्त कानून है. वहीं कुछ लोगों के पास ही बंदूक रखने का अधिकार है, क्योंकि लाइसेंस पाने की प्रक्रिया बेहद जटिल है. वहीं ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज और उनकी सरकार इस वक्त बेहद दबाव में हैं. विपक्ष के अलावा देशवासी भी सोशल मीडिया पर देश की सुरक्षा को लेकर अपनी चिंता व्यक्त कर रहे हैं.