Rapido बाइक बुक कर लूट करने वाला फुटबालर समेत दो गिरफ्तार
संदीप अंतरराष्ट्रीय स्तरर का फुटबाल खिलाडी
varanasi: आन लाइन साइट रैपिडो ( rapido) से बाइक बुक कर उसे लूटने वाले गिरोह का वाराणसी की शिवपुर थाने की पुलिस ने राजफाश किया है. इस संबंध में बुधवार की रात शिवपुर के चमाव गांव स्थित जेआरसी ईंट भट्ठा के पास से पुलिस ने हल्की मुठभेड में दो आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो बाइक, एक तमंचा 315 बोर, एक कारतूस एक खोखा और एक किलो से अधिक गांजा बरामद किया. गिरफ्तार आरोपितों में कैंट थाने के टकटकपुर स्थित कैलाशपुरी कालोनी निवासी संदीप कुमार गोंड तथा लंका थाना क्षेत्र के सीर गोवर्धनपुर निवासी रजनी चौबे उर्फ राजा चौबे शामिल हैं. इनमें संदीप अंतरराष्ट्रीय स्तरर का फुटबाल खिलाडी रह चुका है.
अपराध करने का तरीका
डीसीपी वरुणा अमित कुमार ने गुरुवार को दोनों आरोपितों को मीडिया के समक्ष पेश किया. उन्होंने बताया कि दोनों आरोपित गिरोह बनाकर अपराध करते हैं. बताया कि मोबाइल लूट कर उसी से रैपिडो के माध्यम से मोटरसाइकिल बुक करते हैं. मोटर साइकिल आने पर सवारी बनकर उस पर बैठ जाते हैं. इसके बाद सुनसान स्थान पर ले जाकर चालक को डरा धमका व तमंचा से भयभीत करते हैं. विरोध करने पर मारपीट कर बाइक व मोबाइल छीन लेते हैं. इतना ही नहीं इनके द्वारा नशे का कारोबार भी किया जाता है. आरोपित संदीप कुमार अंतरराष्ट्रीय स्तंर का फुटबाल का खिलाडी रहा है. स्पोर्ट कोट में ही पूर्व में वर्ष 2011 में आर्मी में सोल्जर की नौकरी करता था. इंडिया फुटबाल टीम से वर्ष 2011 में ब्राजील व अमेरिका जाकर फुटबाल मैच भी खेला है.
varanasi: तबले की थाप पर चलो अयोध्या बुला रही है…का गीत छाया
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
आरोपितों की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में शिवपुर थाना प्रभारी रविशंकर त्रिपाठी, उपनिरीक्षक अरुण कुमार सिंह, गौरव सिंह, भरत चौधरी, भावेश मिश्रा, बालमुकुंद, ज्ञानेंद्र यादव शामिल थे. आरोपितों के पास से बरामद एक बाइक लूट की तथा दूसरी घटना में प्रयुक्त बतायी जा रही है.