Video: पुलिस थाने में अपनी हत्या की FIR दर्ज करवाने पहुंचीं ‘मृत’ TV एक्ट्रेस, कहा- ये मानसिक उत्पीड़न है

0

टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस वीणा कपूर की हत्या को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह उड़ी थी और आरोप बेटे पर लगा था. अफवाह थी कि वीणा के 43 वर्षीय बेटे ने हत्या करके उनकी बॉडी को नदी में ठिकाने लगाया. इसको लेकर टीवी इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया था. साथ ही, इंटरनेट पर कई लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि भी अर्पित की थी.

मगर, इन सब अफवाहों का खंडन करते हुए एक्ट्रेस वीणा कपूर खुद ही मुंबई के दिंडोशी पुलिस स्टेशन पहुंचीं और अपने ही बेटे द्वारा उनकी हत्या की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई.

Veena Kapoor

उन्होंने कहा कि ‘अगर मैं अभी शिकायत दर्ज नहीं करती हूं, तो यह दूसरों के साथ होता रहेगा. यह मानसिक उत्पीड़न है.’ इसका एक वीडियो भी सामने आया है.

दरअसल, मुंबई के पॉश इलाके जुहू में कुछ दिनों पहले ही एक ऐसी घटना घटी थी, जहां एक फ्लैट में बेटे सचिन कपूर ने अपनी 70 वर्षीय मां की बैट से मारकर हत्या कर दी थी. जिनकी हत्या हुई थी, उनका भी नाम वीणा कपूर था. इसके बाद सोशल मीडिया पर ये अफवाहें उड़ने लगी कि वह और कोई नहीं मशहूर एक्ट्रेस वीणा कपूर थीं. इस बात की जानकारी टीवी की मशहूर एक्ट्रेस नीलू कोहली ने भी अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर दी थी.

Veena Kapoor
Veena Kapoor

 

बता दें ये पूरा कंफ्यूजन दोनों के एक ही नाम होने की वजह से हुआ. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो एक्ट्रेस वीणा खुद पुलिस स्टेशन जाकर शिकायत दर्ज कराई और ये बताया कि वह जिंदा हैं, हालांकि एक मृत महिला द्वारा इस तरह पुलिस में शिकायत दर्ज कराना सुनने में अजीब लगता है, लेकिन वास्तव में ऐसा हुआ है. इस दौरान कई लोगों ने एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि भी दी. इतना ही नहीं उनके बेटे को भी ट्रोल किया गया था.

 

Also Read: लखनऊ: बुरा फंसे फराह खान के पति शिरीष कुंदर, CM योगी पर विवादित ट्वीट मामले पर FIR दर्ज

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More