ट्रंप की ऐतिहासिक जीत, पीएम मोदी समेत दुनिया के इन नेताओं ने दी बधाई…
अमेरिका चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसमें एक बार फिर से ट्रंप कार्ड चल गया है. इसी के साथ रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने इन चुनावों में ऐतिहासिक जीत हासिल की है. इस जीत के साथ ही ट्रंप ने डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस को बड़ी मात दी है. अमेरिका की फोक्स न्यूज ने कहा है कि अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप होंगे. इसके साथ ही ट्रंप अमेरिका के 47 वें राष्ट्रपति बनेंगे. इस खबर के सामने आते ही डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर दुनियाभर से बधाईयों का तांता लग गया है. इसमें पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा दुनिया भर के नेताओं ने बधाई दी है.
दुनियाभर से इन नेताओं ने दी ट्रंप को बधाई
डोनाल्ड ट्रंप की जीत की खबर सामने आने के बाद पीएम मोदी ने उन्हें जीत की बधाई दी है. इसको लेकर एक्स पर लिखा है कि, ‘मेरे दोस्त डोनाल्ड ट्रम्प आपकी ऐतिहासिक चुनावी जीत पर. जैसा कि आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं, मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को नवीनीकृत करने के लिए उत्सुक हूं. आइए, मिलकर अपने लोगों की भलाई के लिए और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए काम करें.’
फ्रांस के राष्ट्रपति ने दी बधाई
पीएम मोदी के अलावा फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने ट्रंप को जीत की बधाई दी. उन्होंने एक्स पर लिखा है कि, “बधाई हो राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प .हम एक साथ काम करने के लिए तैयार हैं, जैसा कि हमने चार साल तक किया. आपके और मेरे विश्वास के साथ. सम्मान और महत्वाकांक्षा के साथ अधिक शांति और समृद्धि के लिए.”
नेतन्याहू ने ट्रंप को दी बधाई
इसके अलावा इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने जीत पर उन्हें बधाई देते हुए लिखा है कि, “ट्रंप की वापसी अमेरिका के नए दौर की शुरुआत है और इजरायल के साथ शक्तिशाली गठबंधन को पुन: प्रतिबद्धता प्रदान करती है.”
हंगरी के पीएम ने दी बधाई
वहीं हंगरी के पीएम ओर्बन ने ट्रंप की जीत की बधाई दी है. अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर बधाई देते हुए उन्होंने पोस्ट में लिखा है कि, ”अमेरिकी राजनीतिक इतिहास में सबसे बड़ी वापसी ! राष्ट्रपति जी को बधाई. डोनाल्ड ट्रम्प उनकी प्रचंड जीत पर विश्व के लिए एक अत्यंत आवश्यक जीत !”
Also Read: सुप्रीम कोर्ट ने यूपी मदरसा एक्ट को दी मान्यता, जानिए क्या है कानून और क्यों छिड़ी थी बहस ?
ऑस्ट्रिया की चांसलर ने दी बधाई
इसके साथ ही ऑस्ट्रिया की चांसलर कार्ल नेहमर ने ट्रंप की जीत की बधाई देते हुए एक्स पोस्ट पर लिखा है कि, “संयुक्त राज्य अमेरिका ऑस्ट्रिया के लिए एक महत्वपूर्ण रणनीतिक साझेदार है. हम वैश्विक चुनौतियों का सफलतापूर्वक समाधान करने के लिए अपने ट्रांस-अटलांटिक संबंधों को और विस्तारित और मजबूत करने के लिए तत्पर हैं.”
शहबाज शरीफ ने दी बधाई
डोनाल्ड ट्रंप को पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने बधाई देते हुए एक्स पोस्ट में लिखा है कि, “निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को दूसरे कार्यकाल के लिए ऐतिहासिक जीत पर बधाई! मैं पाकिस्तान-अमेरिका संबंधों को और मजबूत और व्यापक बनाने के लिए आने वाले प्रशासन के साथ मिलकर काम करने को उत्सुक हूं। साझेदारी.