भारत ने हमसे ज्यादा टेरिफ लगाया तो हम भी वसूलेंगे जवाबी टैक्स: ट्रंप
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह बहुत अधिक शुल्क लगाने वाला देश है। अमेरिका की मांग है कि पारस्परिक बराबर कर या फिर कम से कम एक मामूली कर हो। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि अगर भारत और चीन ने हमारी चीजों पर ज्यादा टैरिफ लगाने की कोशिश की तो हम पलट कर इन देशों से आने वाली चीजों और ज्यादा टैक्स लगाएंगे।
अमेरिकी हार्ले डेविडसन बाइक पर ड्यूटी की ऊंची दरों को लेकर नाराजगी
ट्रंप ने पिछले दिनों भारत में अमेरिकी हार्ले डेविडसन बाइक पर ड्यूटी की ऊंची दरों को लेकर नाराजगी जताई थी। उनका कहना था कि पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें फोन करके कहा था कि हार्ले डेविडसन बाइक पर टैरिफ घटा कर 50 फीसदी कर दिया गया है लेकिन हम तो भारतीय बाइक पर कोई ड्यूटी नहीं लगाते।
दी ज्यादा टैक्स वसूलने की चेतावनी
ट्रंप ने कहा हमने Reciprocal tax लगाने का भी इरादा बना रखा है। अगर चीन ने 25 और भारत ने 75 फीसदी टैरिफ लगाया तो हम यह टैक्स लगा सकते हैं। ट्रंप ने कहा के अगर भारत या चीन 25, 50 या 75 फीसदी टैरिफ लगाया तो हम भी ऐसा करेंगे। इसे Reciprocal tax कहते हैं। उन्होंने कहा कि reciprocal tax के लिए अमेरिका तैयार है।
विदेशी वस्तुओं और सेवाओं पर टैरिफ बढ़ाने का ऐलान
ट्रंप ‘अमेरिका फर्स्ट’ नीति के तहत अमेरिकी उद्योगों को संरक्षण देने के कदम उठा रहे हैं। यही वजह है वह अमेरिका में आने वाली विदेशी वस्तुओं और सेवाओं पर टैरिफ बढ़ाने का ऐलान कर रहे हैं। उनका कहना है कि दुनिया भर के देश अमेरिकी उदार कारोबार नीतियों का फायदा उठा रहे हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)