ट्रंप ने काश पटेल को बनाया FBI चीफ, ISIS खात्में में है अहम् भूमिका…
नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से भारतीय मूल के काश पटेल पर भरोसा जताया है और उन्हें FBI चीफ नियुक्ति किया है. काश पटेल डोनाल्ड ट्रंप के खास मित्र माने जाते हैं. जनवरी 20 ,2025 को डोनाल्ड ट्रूप के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के साथ ही काश पटेल FBI के चीफ के तौर पर अपना कार्यभाल संभाल लेंगे. पटेल की नियुक्ति के बाद ट्रंप ने कहा कि उन्होंने सच्चाई, जवाबदेही,संविधान के समर्थक के रूप में खड़े होकर रूस और उसकी धोखाधड़ी को उजागर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
ट्रंप ने कुछ इस तरह की तारीफ…
FBI के पद पर काश पटेल की नियुक्ति के बाद, ट्रंप ने लिखा कि- मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि ‘ कश्यप’ काश पटेल FBI के अगले निदेशक के रूप में काम करेंगे. काश पटेल एक शानदार वकील, इन्वेस्टिगेटर और अमेरिका फर्स्ट सेनानी है,जिन्होंने अपना कैरियर भ्रष्टाचार उजागर करने, न्याय की रक्षा करने और अमेरिका के लोगों की रक्षा करने में बिताया है.
ट्रंप की पिछली सरकार में भी थे काश पटेल…
बता दें कि ट्रंप के पिछले कार्यकाल में भी काश पटेल उनकी सरकार में थे. उस समय भी ट्रंप ने उनको कई अहम जिम्मेदारी सौंपी थी. पटेल ने उस दौरान ISIS संगठन, अल-बगदादी, और कासिम अल- रिमों जैसे आतंकियों को ख़त्म करने में अहम् भूमिका निभाई थी. इतना ही नहीं इसके साथ पटेल ने इंटेलिजेंस पर हाउस परमानेंट सेलेक्ट कमेटी के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और वरिष्ठ वकील के रूप में काम किया था.
भारतवंशी हैं काश पटेल…
बता दें कि काश पटेल भारतवंशी हैं. इनके माता- पिता गुजराती हैं और ये लोग पूर्वी अफ्रीकी देश युगांडा से कनाडा के रास्ते अमेरिका आए. साल 1970 में आए राजनीति अस्थिरता के कारण इन्होने युगांडा छोड़कर अमेरिका में बसने का फैसला किया और 1988 में काश पटेल के पिता को अमेरिका की नागरिकता मिली.