ट्रक ने ले ली एमबीबीएस की छात्रा की जान, भाई समेत दो घायल
चोलापुर थाना क्षेत्र के पलहीपट्टी के पास हुई दुर्घटना, परिवार में मचा कोहराम
चोलापुर थाना क्षेत्र के पलहीपट्टी चौराहे के पास मंगलवार को तेज रफ्तार ट्रक से ऑटो की टक्कर में एमबीबीएस की छात्रा माधुरी की मौत हो गई और उसके भाई समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. दुर्घटना के बाद ट्रक छोड़कर चालक भाग निकला. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है.
Also Read: आज और अधिक प्रासंगिक हैं भगवान महावीर : लक्ष्मण आचार्य
जानकारी के अनुसार सिंधोरा थाना क्षेत्र के जाठी गांव के विनोद चौहान की बेटी माधुरी (20) दुर्गाकुंड के पास रहकर एमबीबीएस की तैयारी कर रही थी. मंगलवार को वह अपने 17 वर्षीय भाई अखिलेश चौहान के साथ शहर से ऑटो रिक्शा में बैठकर अपने घर जाठी जा रही थी. आटो रिक्शा पलहीपट्टी चौराहे के पास पहुंचा था. इसी दौरान सामने से आये तेज रफ्तार ट्रक ने आटो रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में आटो में बैठी छात्रा माधुरी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि भाई अखिलेश और आटो चालक रोशन (27) गंभीर रूप से घायल हो गये.
मौका पाकर भाग निकला ट्रक चालक
दुर्घटना देख राहगीर और आसपास के लोग पहुंचे. उन्होंने ट्रक को रोक लिया और पकड़कर चालक की पिटाई करने लगे. लोग घायलों की मदद में जुटे थे. तभी मौका पाकर चालक भाग निकला. इस दौरान आनन-फानन में ग्रामीणों ने घायल घायल अखिलेश और रोशन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. दोनों की हालत गंभीर है. चालक रोशन सिंधोरा थाना क्षेत्र के ही गड़खड़ा गांव का निवासी है. मृत छात्रा माधुरी दो भाईयों में इकलौती बहन थी. उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया है. इसके साथ ही परिजन रोशन के इलाज में परेशान हैं.
मुख्तार की मौत पर सीएम के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करनेवाला शब्बीर गिरफ्तार
यूपी के गाजीपुर जिले में माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की मौत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोपित को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. गाजीपुर पुलिस ने उसके खिलाफ सोमवार को मुकदमा दर्ज किया था. इसके बाद से उसकी तलाश की जा रही थी. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अदिलाबाद चौराहे से आरोपित शब्बीर (60) को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के मुताबिक 31 मार्च की दोपहर 2.37 बजे एक वीडियो वायरल हुआ था. इसमें एक व्यक्ति द्वारा किसी यूट्यूबर से बातचीत में मुख्यमंत्री को लेकर अभद्र टिप्पणी गई थी. इस मामले में मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के बलुआ टप्पा कठउत निवासी लोकेश राय ने मुकदमा दर्ज कराया था. जांच में वीडियो में आपत्तिजनक टिप्पणी करनेवाले की पहचान शब्बीर के रूप में हुई. वह मुहम्मदाबाद के ही जफरपुरा का निवासी है. पुलिस ने इसे गिरफ्तार किया है.