पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कुछ सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर पेंच
यूपी: देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. सभी पार्टियां अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर रही है. वहीं, उत्तर प्रदेश में भाजपा ने अपने 51 उम्मीदवारों का एलान कर दिया है जबकि कांग्रेस ने अभी तक एक भी उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है. समाजवादी पार्टी ने अपने 42 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है तो मायावती ने करीब डेढ़ दर्जन उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है
पीलीभीत को लेकर संशय …
बता दें कि, बरेली मंडल की तीन लोकसभा सीटों पर अभी किसी भी दल ने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है. क्योंकि सबसे अहम है भाजपा नेता वरुण गाँधी का टिकट. कहा जा रहा है कि यदि भाजपा वरुण गाँधी का टिकट काटती है तो उन्हें अपने पाले में कर सपा और बसपा टिकट देकर उम्मीदवार बना सकती है.
प्रदेश के बची सीटों पर हुआ मंथन-
गौरतलब है कि भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दो सूची जारी कर चुकी है लेकिन अभी भी प्रदेश की बची हुई 23 सीटों के उम्मीदवारों के चयन को लेकर संशय में है. सोमवार को दिल्ली में भाजपा कोर कमेटी की बैठक में यूपी की 23 सीटों पर उम्मीदवारों के चयन पर मंथन किया. इसमें पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे .
टिकट कटने पर सपा में जा सकते है वरुण-
सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि बीजेपी इस बार वरुण गाँधी को टिकट देने के मूड में नहीं है. यही कारण है कि अखिलेश ने वरुण गाँधी को टिकट देने को लेकर हरी झंडी भी दे दी है. कहा जा रहा है कि वरुण गाँधी कुछ मौकों पर अपनी ही पार्टी के खिलाफ मुखर होकर बोलने लगे थे जिससे यह तय हो गया था कि पार्टी इस बार उन्हें टिकट नहीं देगी. वहीं, अखिलेश ने टिकट देने पर कहा कि इसका फाइनल हमारा संगठन करेगा.
दूसरे दल से आ सकते हैं मैदान में-
कहा जा रहा है कि यदि लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा से वरुण गाँधी को टिकट नहीं मिलता है तो वह किसी दूसरे दल से मैदान में उतर सकते हैं. लेकिन टिकट के लंबे इंतजार के बीच वरुण के सुर बदल गए हैं.