त्रिपुरा चुनाव : बीजेपी भेदेगी ‘सरकार’ का किला ? वोटिंग जारी
उत्तर-पूर्वी राज्यों में क्या बीजेपी का विजय रथ वाम दल की ‘लाल दीवार’ रोक पाएगी? इसका फैसला आज त्रिपुरा का जनता कर रही है। बता दें कि सुबह से ही विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं।, जिसके परिणाम 3 मार्च को घोषित होंगे। 25 साल से सत्ता पर काबिज सीपीएम के सामने सबसे बड़ी चुनौती अपनी सरकार बचाने की है। पिछले विधानसभा चुनावों में खाता भी न खोल पाने वाली बीजेपी इस बार वाम दल के सामने प्रमुख दावेदार के तौर पर उभरी है। बीजेपी की दमदार एंट्री से इस बार त्रिपुरा का मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। बता दें कि विधानसभा की 60 में से 59 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। एक सीट पर चुनाव स्थगित कर दिया गया है। चरीलम विधानसभा सीट से सीपीएम उम्मीदवार मौत के कारण इस सीट पर चुनाव 12 मार्च को होगा। राज्य में 20 सीटें अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षित हैं।
पांचवी बार ‘सरकार’ की सरकार?
वाम दल की 1993 से त्रिपुरा में सरकार है और वर्तमान सीएम माणिक सरकार 1998 में राज्य की बागडोर संभाली थी। सीपीएम के चुनाव प्रचार का नेतृत्व करते हुए माणिक ने राज्य में 50 से अधिक रैलियां कीं। सीताराम येचुरी और बृंदा करात जैसे अन्य वामपंथी नेताओं ने भी पार्टी के इस अभियान का समर्थन किया। अगर वाम दल त्रिपुरा हार जाते हैं तो उनकी सरकार देश में केवल केरल में रह जाएगी।
Also Read : यूपी इंवेस्टर्स समिट : सीएम योगी ने तैयारियों का लिया जायजा
त्रिपुरा में लहराएगा भगवा?
सालों से लेफ्ट को सत्ता देने वाले त्रिपुरा में बीजेपी ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राज्य में 4 रैलियों को संबोधित किए जाने के साथ ही बीजेपी ने त्रिपुरा में जमकर प्रचार किया है। पिछले 3 साल से बीजेपी और संघ राज्य में खासा सक्रिय है और बीजेपी को त्रिपुरा में काडर आधारित पार्टी बनाने में लगा हुआ है। इस प्रचार में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अरुण जेटली, नितिन गडकरी और स्मृति ईरानी समेत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जैसे दिग्गज नेता शामिल हुए।
पंजा कमजोर?
पिछले विधानसभा में 10 सीटें जीतने वाली कांग्रेस इस बार 59 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। कांग्रेस का चुनाव प्रचार अन्य दो दलों के मुकाबले फीका रहा। कांग्रेस के कई बड़े नेता अपने समर्थकों सहित बीजेपी का दामन थाम चुके हैं। पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन उनाकोटी जिले के कैलाशहर में रैली को संबोधित किया था।
फर्स्ट टाइम वोटर्स पर नजर
त्रिपुरा विधानसभा चुनावों में 25 लाख वोटर्स मतदान करेंगे, जिनमें 13 लाख पुरुष और 12 लाख महिलाएं हैं। चुनाव आयोग ने बताया कि इस चुनाव में पहली बार वोट डालने वालों की संख्या 47,803 है।
चुनाव अधिकारियों ने बताया कि कुल 3,214 पोलिंग बूथ पर सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक वोट डाले जाएंगे। राज्य में सुरक्षित चुनाव कराने की जिम्मेदारी आईटीबीपी के डीजी आरके पंचनंदा को दी गई है। चुनाव अधिकारियों ने बताया कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने की तैयारी की गई है।