पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के विधायक समरेश दास की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई। उन्हें कोरोनावायरस से पॉजिटिव पाए जाने के बाद पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर जिले के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां सोमवार को उनका निधन हो गया।
18 जुलाई को आई थी कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव
समरेश दास 18 जुलाई को कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में पाजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पिछले कुछ दिनों से उनके दिल और किड़नी में समस्या बढ़ गई, जिसके चलते उनकी सोमवार को मौत हो गई। दास मिदानपुर जिले के एगरा विधानसभा क्षेत्र से तीन बार के विधायक चुने गए थे।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने व्यक्त किया शोक
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा, “मैं समरेश दास के निधन पर बहुत दुखी हूं, जो पूर्वी मिदनापुर के एगरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक थे। उनकी असामयिक मृत्यु से राजनीति के क्षेत्र में महान क्षति हुई है।”
यह भी पढ़ें: रॉबर्ट ट्रंप का 71 साल की उम्र में निधन, गंभीर बीमारी से थे ग्रस्त !
यह भी पढ़ें: सिगरेट पीने वाले हो जाए सावधान ! आपकी ये हरकत कोरोना को दे रही दावत
यह भी पढ़ें: अगले साल की पहली तिमाही में आ सकती है कोरोना की कारगर दवा : वैज्ञानिक