बीएचयू के सर सुन्दर लाल अस्पताल में हृदय रोग विभागाध्यक्ष डॉ. ओम शंकर का आमरण अनशन मंगलवार को 11वें दिन जारी रहा. इस दौरान उनके समर्थन में सपा कार्यकर्ताओं ने गंगा में खड़े होकर और थाली, घंटा बजाकर विरोध दर्ज कराया. उनका कहना है कि डॉ. ओमशंकर की बात सुनी नहीं जा रही है. इसिलिये हमलोग वाराणसी के सांसद और गंगा पुत्र मोदी तक उनकी बात पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं.
Also Read : लंदन से सिंगापुर जा रहे विमान की कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग
सरकार भी नहीं सुन रही है बात
सपा के कार्यकर्ताओं ने कहा कि पिछले 11 दिनों से प्रोफेसर आमरण अनशन कर रहे हैं, लेकिन कुलपति चुप्पी साधे हुए हैं. कहाकि देश के प्रधानमंत्री अपना रोड शो बीएचू के सिंह द्वार से शुरु करते हैं और यहां से कुछ ही दूरी पर मानेजाने चिकित्सक भूख हड़ताल पर बैठे हैं. मंगलवार को उनके अनशन के 11वें दिन फिर सत्ता पक्ष के मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक बनारस में हैं, लेकिन किसी ने न डॉक्टर ओम शंकर की बात सुनने की कोशिश की और न कोई मिलने गया. कहा कि इसे देखते हुए वे सभी गंगाजी में थाली और घंटा बजाकर गंगा पुत्र को जगाने का प्रयास किया.
विरोध में यह रहे शामिल
रामनगर के सपा नगर अध्यक्ष जितेंद्र यादव मलिक और सपा नेता अमन यादव के नेतृत्व में विवेक कहार, अशोक यादव, लवकुश साहनी, सुनील जायसवाल, जितेंद्र साहनी, मोहित साहनी आदि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन में शामिल रहे.
जबरन थोप रहे अपनी बात
डॉ ओम शंकर के मुताबिक चिकित्सा अधीक्षक को बेड आवंटन का अधिकार नहीं है. इसके बावजूद वह जबरन अपनी बात थोपने में लगे हैं. अपेक्षित आवंटित बेड की खातिर उन्होंने सर सुंदरलाल चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक, आईएमएस बीएचयू के निदेशक, विश्वविद्यालय के कुलपति से लेकर प्रधानमंत्री, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और राष्ट्रपति को भी पत्र लिखा लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हुई.