कश्मीर में शहीद इस CRPF अधिकारी को दी गई श्रद्धांजलि
जम्मू एवं कश्मीर में शनिवार को आतंकवादी हमले में शहीद हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के अधिकारी साहब शुक्ला(Sahab Shukla) को रविवार को यहां श्रद्धांजलि दी गई।
सहायक उपनिरीक्षक शुक्ला उत्तर प्रदेश में गोरखपुर से ताल्लुक रखते थे। उनके परिवार में पत्नी व बच्चे हैं।
Also read : मोदी : आपातकाल, देश के इतिहास में काला अध्याय
शहीद अधिकारी को राज्य के मुख्य सचिव बी.बी. व्यास, पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एसपी वैद सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों, अर्धसैनिक बलों व पुलिस अधिकारियों ने पुष्पचक्र अर्पित कर यहां श्रद्धांजलि दी।
आतंकवादियों ने शनिवार को श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर पंथा चौक इलाके में सीआरपीएफ के वाहन पर हमला कर दिया था, जिसमें शुक्ला शहीद हो गए।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)