नवरात्रि और ईद पर सफर होगा आसान, लखनऊ और बनारस रूट पर चलेंगी 2 नई ट्रेनें

0

आमतौर पर काफी संख्या में लोग बनारस और प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बीच सफर करते हैं. लेकिन तीज-त्योहार पर यात्रियों की संख्या में भारी इजाफा हो जाता है. ऐसे में नवरात्र और ईद को देखते हुए उत्तर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए दो स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय किया है. गौरतलब है कि लखनऊ और वाराणसी के बीच खास ट्रेनों को चलाया गया है, जिससे यात्रियों को आने-जाने में कोई दिक्कत न हो. इन ट्रेनों को त्योहार स्पेशल ट्रेन का नाम दिया गया है. यह ट्रेनें 3 अप्रैल से लेकर 20 अप्रैल तक चलेंगी.

Also Read : भारत ने पहली बार ह‍थ‍ियारों के निर्यात में बनाया रिकार्ड

छुट्टियों में भारी भीड़ के कारण यात्री होते हैं परेशान

त्योहार और छुट्टियों के दिनों में अधिकांश ट्रेनों में भारी भीड़ की वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. वहीं लखनऊ से वाराणसी के बीच का सफर यात्रियों के लिये बेहद कठिन हो जाता है. ट्रेनों में टिकट न मिलने के कारण उन्हें बसों का रुख करना पड़ता है. इसी बीच उत्तर रेलवे के इस कदम से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. खासकर ईद और नवरात्रि पर अपने घरों को जानेवाले लोगों को इससे बड़ी राहत मिलेगी.

यात्रियों की सुविधा के लिये लिया गया निर्णय- प्रबंधक

उत्तर रेलवे की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि रेल यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया गया है. इसमें गाड़ी संख्या 04217 वाराणसी जं. से लखनऊ जं. त्योहार स्पेशल ट्रेन (मेमो रैक) गाड़ी. वहीं दूसरी रेलगाड़ी संख्या 04218 लखनऊ से वाराणसी जं. त्योहार स्पेशल ट्रेन 3 अप्रैल से 20 अप्रैल तक संचालित होगी. उन्होंने कहा कि इन दोनों ट्रेनों के चलने से यात्रियों को काफी सहलूयित होगी.

ये होगा शेड्यूल

बता दें कि गाड़ी संख्या 04217 वाराणसी जंक्शन से चलकर लखनऊ के चारबाग स्टेशन तक का सफर तय करेगी. वाराणसी जंक्शन से यह गाड़ी सुबह 6.44 पर चलेगी और बाबतपुर, जौनपुर, शाहजहांपुर, अकबरपुर, अयोध्या धाम, रुदौली, दरियाबाद और बाराबंकी जंक्शन होते हुए लखनऊ पहुंचेगी. वहीं गाड़ी संख्या 04218 लखनऊ से चलकर उपरोक्त दिये गए स्टेशनों से होते हुए दोबारा वाराणसी जंक्शन स्टेशन पहुंचेगी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More