वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया में कोहराम मचा हुआ है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अब कोरोना वायरस को पैनडेमिक यानी महामारी घोषित कर दिया है। इससे बचने के लिए सभी देश अपने-अपने स्तर पर प्रयासरत हैं। trapped abroad भारत में भी 24 मार्च को राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की गई थी।
केंद्र सरकार विदेश में बसे भारतीयों को लेकर भी चिंतित है। लगातार विदेशों में भारतीयों के लिए बचाव राहत कार्य जारी है। हाल ही में ईरान से 275 लोगों को वापस भारत लाया गया था।
trapped abroad : इस ट्वीट से जुड़े पीएम मोदी-
Monday morn @IndiaUNNewYork
Getting ready for the new normal of @IndianDiplomacy
Virtual briefing of @indiandiplomats by Prime Minister @narendramodi 🙏🏽 pic.twitter.com/htMPL1JiIv
— Syed Akbaruddin (@AkbaruddinIndia) March 30, 2020
संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत सैय्यद अकबरुद्दीन ने एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट को देखकर विदेश भी बसे भारतीयों को राहत की सांस मिली होगी।
उनके ट्वीट में वह पीएम मोदी व अन्य अधिकारियों के साथ वर्चुअल ब्रीफिंग करते नजर आ रहे हैं। कोरोना को लेकर विदेशों में फंसे भारतीय मदद की लगातार मांग करते है।
सोशल मीडिया पर आए दिन लोग केंद्र सरकार और खासकर प्रधानमंत्री मोदी से मदद की दरकार कर रहे हैं। इतना ही नहीं कई अन्य देशों के लोग भी पीएम मोदी से सहायता की मांग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में गरीबों के लिए कैसे ‘देवदूत’ बनें पुलिसवाले ?
यह भी पढ़ें: देश में कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या 1024 हुई, 27 की मौत