यूपी: एक आईपीएस अफसर का तबादला तो वहीं 21 पुलिसकर्मी किए गए ‘शंट’
यूपी पुलिस में तबादलों का सिलसिला लगातार जारी है। उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में एक बार फिर पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर किया गया है।
आईपीएस अफसर समेत 21 पुलिसकर्मी किए गए ‘शंट’
कानून व्यवस्था चुस्त दुरूस्त बनाये रखने के लिए मंगलवार को विभाग के एक आईपीएस अफसर के तबादले का आदेश जारी किया गया। इसके साथ-साथ गाजियाबाद जिले में बड़े स्तर पर पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है। पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर करने का आदेश गाजियाबाद एसएसपी कार्यालय की ओर से जारी किया गया है।
इस आईपीएस अफसर का हुआ तबादला
आईपीएस प्रतिभा अम्बेडकर को वर्तमान तैनाती स्टाफ ऑफिसर, पुलिस महानिदेशक, होमगार्ड, लखनऊ से नवीन तैनाती पुलिस अधीक्षक, तकनीकी सेवाये, लखनऊ के पद पर नियुक्त किया गया है।
21 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने जनपद के विभिन्न थानों में तैनात 21 पुलिसकर्मियों को लापरवाही के चलते लाइन हाजिर कर दिया है। इसके साथ-साथ एसएसपी ने सभी पुलिसकर्मियों के लिए कुछ निर्देश भी जारी किये हैं।
जारी किये गये निर्देश
यह भी पढ़ें: IPS सत्यार्थ अनिरुद्ध के तबादले पर आखिर क्यों मचा है बवाल ?
यह भी पढ़ें: प्रयागराज : कोरोना पॉजिटिव हुए IPS अनिरुद्ध सत्यार्थ, मचा हड़कंप