कोरोना संकट के बीच प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले का सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम में भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों का तबादला किया गया है।
तबादले की लिस्ट जारी…
कानून व्यवस्था के मद्देनजर उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है। एक बार फिर पुलिस अफसरों के तबादलों की लिस्ट जारी की गई है।
एक आईपीएस अधिकारी का ट्रांसफर…
इस लिस्ट में एक आईपीएस अधिकारी का नाम शामिल है। इसके साथ ही चार पीपीएस अफसरों का भी ट्रांसफर किया गया है।
आईपीएस अभिषेक वर्मा का अपर पुलिस अधीक्षक, बरेली से तबादला कर अपर पुलिस अधीक्षक नगर गाजियाबाद के पद पर तैनाती दी गई है।
चार पीपीएस अफसरों का तबादला…
एक आईपीएस अधिकारी के साथ-साथ चार पीपीएस अफसरों का भी तबादला किया गया है।
1- अनित कुमार को अपर पुलिस अधीक्षक, बागपत से अपर पुलिस अधीक्षक, एटीएस लखनऊ तैनाती दी गई है।
2- नरेन्द्र प्रताप सिंह को उप सेनानायक-II पीएसी, सीतापुर से अतिरिक्त प्रभार अपर पुलिस अधीक्षक, दक्षिणी, सीतापुर में नियुक्त किया गया है।
3- अखिलेश्वर पाण्डेय को अपर पुलिस अधीक्षक, दक्षिणी सीतापुर से अपर पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश लखनऊ भेजा गया है।
4- मनीष मिश्रा को अपर पुलिस अधीक्षक, नगर गाजियाबाद से अपर पुलिस अधीक्षक, बागपत में तैनाती मिली है।
यह भी पढ़ें : लखनऊ जेल में गलत दवा दिए जाने से 100 कैदी बीमार, मचा हड़कंप
यह भी पढ़ें : बागपत: बीजेपी नेता की हत्या के मामले में इंस्पेक्टर पर गिरी गाज
यह भी पढ़ें : बनारस में दारोगा की करतूत देख IG-SSP का झुक गया सिर, वीडियो देखते ही किया सस्पेंड